IPO July 2021: आईपीओ मार्केट में आज बुधवार यानी 7 जुलाई को जमकर एक्शन रहने वाला है. आज 2 दिग्गज कंपनियां अपना IPO लेकर आ रही हैं. इसमें एक कंपनी जीआर इंफ्रा (GR Infraprojects) और दूसरी क्लीन साइंस टेक्नोलाॅजी (Clean Science Technology) है. GR Infraprojects का IPO साइज 963 करोड़ रुपये का है. वहीं Clean Science Technology का आईपीओ साइज 1547 करोड़ रुपये का है. दोनों कंपनियों का मिलाकर आज करीब 2510 करोड़ का आईपीओ खुल रहा है. अगर आप भी इनमें पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो पहले आपको इनके बारे में पूरी डिटेल जान लेनी चाहिए.

GR Infraprojects IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GR Infraprojects का आईपीओ के जरिए 963 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. आईपीओ 7 जुलाई से 9 जुलाई तक निवेश के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 828-837 रुपये प्रति शेयर तय किया है. GR Infraprojects इस IPO में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 1.15 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी. ये इक्विटी शेयर कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक जारी करेंगे. कंपनी इस पब्लिक इश्यू के लिए कोई फ्रेश शेयर इश्यू नहीं करेगी.

कम से कम कितना निवेश: GR Infraprojects ने आईपीओ में लॉट साइज 17 शेयरों का रखा है. कम से कम एक लॉट में पैसा लगाना जरूरी होगा. अगर प्राइस बैंड 837 रुपये के लिहाज से आईपीओ में कम से कम 14,076 रुपये निवेश करना होगा. HDFC Bank, ICICI सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा बैंक और मोतीलाल ओसवाल को इंवेस्टमेंट एडवायजर होंगे. जबकि SBI कैपिटल मार्केट्स और Enquires Capital बुक लीड रनिंग मैनेजर हैं. KFin Technologies इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है.

रिटेल निवेशकों के लिए कितना रिजर्व: आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है. 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. वहीं कंपनी के पात्र कर्मचारियों के लिए 2.25 लाख शेयर रिजर्व हैं. उन्हें प्रति शेयर 42 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.

Clean Science Technology IPO

स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी Clean Science Technology का आईपीओ के जरिए करीब 1547 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. यह इश्यू 7 जुलाई को खुलेगा और 9 जुलाई को बंद होगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 880-900 रुपए तय किया है. कंपनी का इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा. मौजूदा प्रोमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.

कम से कम कितना निवेश: आईपीओ के लिए मिनिमम लॉट साइज 16 शेयरों का का है. निवेशकों को कम से कम 1 लॉट यानी 16 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. अपर प्राइस बैंड 900 रुपये के ​लिहाज से कम से कम 14400 रुपये निवेश करने होंगे.

रिटेल निवेशकों के लिए कितना रिजर्व: आईपीओ का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और नॉन-इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. इश्यू के लिए एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल को मर्चेंट बैंकर्स के तौर पर नियुक्त किया गया है.

कंपनी का बिजनेस: कंपनी परफॉर्मेंस केमिकल्स, FMCG केमिकल्स साथ मेडिसिन बनाने में काम आने वाली फार्मा केमिकल्स का प्रोडक्शन भी करती है. पुणे स्थित इस कंपनी के कस्टमर्स बेस में भारत के मैन्युफैक्चरर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के अलावा चीन, यूरोप, अमेरिका, ताईवान, कोरिया और जापान के भी कस्टमर्स हैं. कंपनी का करीब दो तिहाई रेवेन्यू विदेशों से आता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें