Stock to Buy: शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले उस कंपनी की जानकारी होना जरूरी है. जब भी आप निवेश करें तो ध्यान रखें कि रिस्क कैपिसिटी तो रखनी है लेकिन इतना रिस्क ना लें कि पैसा डूब जाए. ऐसे में कोई भी नया निवेशक शेयर बाजार में पैसा लगाने से बाजार की चाल को अच्छे समझ लें. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर ले सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार (17 सितंबर, 2021) को मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक शानदार शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. संदीप जैन ने कहा कि Sahyadri Industries में निवेश मुनाफे का सौदा होगा. आइए जानते हैं कि इसकी वजह.

Sahyadri Industries पर खरीदारी का नजरिया

यह एक बहुत पुरानी कंपनी है और इसकी स्थापना आजादी के साल यानी 1947 में हुई थी. इसके प्रोडक्ट भी लोगों को बहुत पसंद हैं. कंपनी का वैल्यूएशंस भी बहुत सस्ता है. स्वास्तिक नाम से Sahyadri का ब्रांड आता है. सरकार का जिस तरह से अर्फोडेबल हाउसिंग और वेयरहाउसिंग के उपर फोकस है उससे भी इसे काफी फायदा होने वाला है. खास बात ये है कि ग्रामीण इलाकों में भी इसके प्रोडक्ट की काफी डिमांड है. 

                                     

कंपनी के फंडामेंटल्स

इसका स्टॉक 9 के PE मल्टीपल पर है. इसपर करीब 42 करोड़ का कर्ज है जिसे बहुत कम कहा जा सकता है. ROCE (Return on capital employed) 31 फीसदी का है. वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 29 फीसदी का है. पिछले 30 साल के प्रॉफिट का CAGR (Compound annual growth rate) 40 फीसदी है. जबकि पिछले 5 साल का CAGR 50 फीसदी है. संदीप जैन ने इस स्टॉक की तारीफ करते हुए कहा कि इसके नतीजों पर विश्वास करना मुश्किल है. सेल्स के ग्रोथ की बात करें तो इसका CAGR 21 फीसदी है. इसकी इक्विटी भी महज 9-10 करोड़ की है जबकि इसका मार्केट कैप 600-700 करोड़ है. कंपनी के फंडामेंटल्स बेहद मजबूत हैं. सह्याद्री इंडस्ट्रीज लिमिटेड का Dividend payout ratio भी अच्छा है. 

सह्याद्री का रिजल्ट

कंपनी का टीटीएम (trailing twelve months) रिजल्ट्स 71 करोड़ का रहा जो इसका सालाना सबसे बेहतर नतीजा है. इसका रिजल्ट जून 2020 में 24 करोड़ और जून 2021 में 33 करोड़ रहा. यह PAT (Profit After Tax) बहुत अच्छा कहा जा सकता है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 67 फीसदी है वहीं Sahyadri Industries Ltd का 3000 डिस्ट्रीब्यूटर्स का नेटवर्क है.     

    

खरीदारी की राय

करंट शेयर प्राइस- 734

टारगेट शेयर प्राइस-850

Zee Business Hindi Live यहां देखें