Stocks in News: आज ग्लोबल बाजारों से सुस्ती के संकेत देखने को मिल रहे हैं. अब ऐसे में भारतीय शेयर बाजार किस तरफ खुलेंगे, इस पर निवेशकों की नजर रहेगी. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है.  शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ये रहेंगे आज के ट्रिगर्स

Cheviot के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. आज एनएसई पर इसकी लिस्टिंग हो जाएगी. 

Nifty 50 पर नजर रहेगी. आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से खुल जाएगा और यहां 24 जून तक निवेश कर सकते हैं. 

CG Power और Jindal Stainless के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. 9 करोड़ शेयरों की वॉरेंट के चलते लिस्टिंग होगी. 

Britannia के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. डिविडेंड 56.5 रुपए प्रति शेयर की आज एक्स डेट है. 

BEML के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. BEML के डीमर्जर को MCA से सैंद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. 

L&T Fin के शेयर पर नजर रहेगी. रियल एस्टेट एसेट खरीदने के लिए अपोलो ग्लोबल से बात करनी है. 

Alkem Lab के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. अमेरिका में कंपनी के प्लांट को फॉर्म 483 जारी कर दिया है. 

Vodafone Idea के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. फंड जुटाने पर 24 जून को बोर्ड की बैठक है. 

Indiabulls Housing Finance के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकती है. हाउसिंग और एमएसएमई लोन के लिए रिफरेंस रेट 0.50 फीसदी बढ़ाया गया है. 

South Indian bank ने भी दरों को बढ़ा दिया है. MCLR में 0.1-0.15 फीसदी बढ़ाकर 8.35 फीसदी कर दिया है. 

Aban Offshare के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. सब्सिडियरी जेक अप रिग डीप ड्रिलर 7 बेचेगी. 

Indian Hume Pipe के शेयर पर नजर रहेगी. क्लस्टर वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है. 

EIL पर नजर रखने की सलाह है. कंसल्टिंग सर्विसेज के लिए कुल 80 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं.