कल सोमवार को शेयर बाजार (Share market) में बिकवाली का दौर देखने को मिला, जिसके चलते सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE nifty) लाल निशान पर बंद हुए. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 38 अंकों की गिरावट के साथ 41,642 के स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी इंडेक्स 9 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 12,262 के स्तर पर क्लोज हुआ. लेकिन, अब आज का बाजार कैसा होगा? किन शेयरों में एक्शन दिखेगा और आज के लिए क्या है ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की शेयर बाजार पर स्ट्रैटजी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैपिटल गुड्स का साल 2019: पॉजिटिव

- विदेशी ऑर्डरबुक में कोई परेशानी नहीं, बढ़त देखने को मिली

- कॉरपोरेट टैक्स कटौती के चलते मुनाफे में सुधार

- सेक्टर की ज्यादातर कंपनियों के मार्जिन स्थिर

- सरकार की आर्बिट्रेशन मामलों को जल्द सुलझाने की कोशिश

- MSCI, FTSE रीबैलेंसिंग की वजह से चुनिंदा शेयरों में खरीदारी

कैपिटल गुड्स का साल 2019: निगेटिव

- आम चुनाव की वजह से पहली छमाही में नए ऑर्डर मिलने में कमी

- राज्य चुनावों की वजह से भी आर्डर्स पर दबाव रहा

- आंध्र प्रदेश में नई सरकार ने कुछ प्रोजेक्ट्स पर रोक लगाई

- महाराष्ट्र में नई सरकार ने इंफ्रा प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की

- मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट का काम 9 महीने बंद रहा

कैपिटल गुड्स: स्लोडाउन की दिक्कतें

- IIP, कोर सेक्टर ग्रोथ कई साल के निचले स्तर पर

- निजी खर्च में कमी, ऑर्डर एक्टिविटी में कमजोरी

- राज्य सरकारों के ऑर्डर्स में 43% की गिरावट

- L&T की 10-12% की गाइडेंस हासिल न होने की आशंका

कैपिटल गुड्स: एग्जिक्यूशन की दिक्कतें

- लिक्विडिटी की दिक्कतों से वर्किंग कैपिटल पर दबाव

- फंडिंग लागत बढ़ने से प्रोजेक्ट्स पूरे होने में देरी

- अनियमित मॉनसून की वजह से प्रोजेक्ट्स में देरी

- चुनिंदा प्रोजेक्ट्स को बैंक लोन देने को तैयार नहीं

 

कैपिटल गुड्स: कैसा रहेगा 2020?

- सरकार की इंफ़्रा पर `100 लाख करोड़ खर्च करने की योजना

- बजट में इंफ़्रा खर्च पर 8-15% की बढ़त का अनुमान

- सरकारी खर्च जारी रहेगा, निजी खर्च में सुधार की संभावना नहीं

- रोड, वॉटर, इरिगेशन प्रोजेक्ट्स में सुधार संभव

- आंध्र प्रदेश सरकार का 3 नए शहरों को राजधानी बनाने का प्लान

- महाराष्ट्र सरकार बाकी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर रोक हटा सकती है

- मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस-वे, कोस्टल रोड का काम शुरू

- पावर ऑर्डर्स में धीमेपन के संकेत, डिस्कॉम्स की परेशानियां जारी