कोरोना के कहर से सहमा बाजार, कैसे मिलेंगे कमाई के मौके, जानें अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 806.89 अंकों की गिरावट के साथ 40,363.23 पर और निफ्टी 251.45 अंकों की गिरावट के साथ 11,829.40 पर बंद हुआ.
देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 806.89 अंकों की गिरावट के साथ 40,363.23 पर और निफ्टी 251.45 अंकों की गिरावट के साथ 11,829.40 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 133.11 अंकों की गिरावट के साथ 41,037.01 पर खुला और 806.89 अंकों या 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ 40,363.23 पर बंद हुआ.
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की बाजार पर स्ट्रैटेजी
- आज की गिरावट की वजह कोरोना है
- दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में धीमेपन की आशंका
- कोरोना से लोग दूसरे देशों में ट्रेवल करने से डर रहे हैं
- कारोबार कम होने की चिंता
- कोरोना के बढ़ते डर से सोना लाइफटाइम हाई पर
- ग्लोबल बाजारों में मंदी का खतरा गहराता जा रहा है
- आज अहम स्तरों के नीचे बाजार बंद हुआ
- बाजारों में कमजोरी के संकेत
कल के लिए स्ट्रैटेजी
- इस साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट
- बाजार में तेजी के संकेत नहीं मिल रहे हैं
- गिरावट की अभी शुरुआत हुई है
- गिरावट में खरीदारी की जल्दबाजी ना करें
- बुरी खबरों के अंत का इंतजार करें
- गिरावट और बाकी, खरीदारी के और मौके मिलेंगे
- निफ्टी: 11600-11650 अहम स्तर
अरविंदो फार्मा की सेहत खराब
US FDA ने तेलंगाना की यूनिट-4 से VAI स्टेटस वापस लिया
VAI: Voluntary Action Initiated
यूनिट-4 इंजेक्शन फॉर्मूलेशन के लिए अहम
4-13 नवंबर 2019 की जांच में 14 आपत्तियां मिलीं
EIR रिपोर्ट्स से 20% तक उछला था शेयर
स्टील/मेटल शेयरों पर दबाव
- स्टील कीमतें बढ़ने के दौर में रिवर्सल के संकेत: फिलिप कैपिटल
- दिसंबर 2019 से फरवरी पहले हफ्ते तक कीमतें तेजी से बढ़ीं
- आयरन ओर की कीमतें $4/टन बढ़कर $92/टन हुई
- घरेलू स्टील कीमतों में `500-1200/टन की कमी (MoM)
- रियो टिंटो के गाइडेंस घटाने से आयरन ओर कीमतों में उछाल
- मांग में रिकवरी न होने पर कीमतों पर और दबाव की आशंका
ऑटो की रफ्तार पर ब्रेक
कोरोना वायरस- कोविड-19 का सबसे ज्यादा असर ऑटो इंडस्ट्री पर दिखाई दे रहा है. कोरोना वायरस के कहर से बाजार सहमा हुआ है.
- पिछले 5 साल में चीन से होने वाले इंपोर्ट में 22% की बढ़त
- पिछले 5 साल में 2-3 व्हीलर का कंपोनेंट्स इंपोर्ट 46% बढ़ा
- ऑटो/ऑटो एंसिलरी सेक्टर के पास औसत 30 दिनों की इन्वेंट्री
टाटा मोटर्स: कोरोना का असर
- कुल बिक्री का 17 फीसदी चीन से, घरेलू कारोबार के लिए कंपोनेंट इंपोर्ट
मदरसन सुमी: कोरोना का असर
- कुल बिक्री का 7% हिस्सा चीन से, चीन से कंपोनेंट इंपोर्ट
कोरोना से फायदा
- चीन से कंपीटिशन घटने से घरेलू टायर इंडस्ट्री को फायदा
- दुनियाभर में टायर की डंपिंग करता है चीन
- भारत के लिए एक्सपोर्ट्स के अवसर बढ़ेंगे