बैंकिंग, वित्तीय और उपभोक्ता क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ के बीच बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 231.80 अंक चढ़ गया. वैश्विक बाजारों में बढ़त से भी यहां धारणा मजबूत हुई. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 231.80 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,198.66 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 41,334.89 अंक का उच्चस्तर और 41,108.19 अंक का निचला स्तर भी छुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.70 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,129.50 अंक पर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी की बाजार पर स्ट्रैटेजी

- ग्लोबल बाजारों में चिंताएं बरकरार.

- कल अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दिखी थी.

- आज ग्लोबल बाजारों में रिकवरी देखने को मिली.

- आज बाजार में काफी उतार-चढ़ाव दिखा.

- बाजार में हल्की शॉर्टकवरिंग जरूरी थी.

- निफ्टी ने 12000 का स्तर नहीं तोड़ना काफी अच्छा.

- निफ्टी बैंक की क्लोजिंग अच्छी रही.

- नतीजों के लिहाज से अहम दिन.

कल के लिए स्ट्रैटेजी

- निफ्टी मजबूत है और निफ्टी बैंक में कमजोरी.

- 12100 के ऊपर निफ्टी मजबूत.

- निफ्टी के लिए 12075-12175 का अहम लेवल.

- निफ्टी बैंक पर 30650-37000 पर आ सकता है.

- कल नतीजों पर फोकस करें.

 

टाटा मोटर्स: दिसंबर तिमाही अनुमान

- 6 तिमाही के बाद मुनाफे में बढ़त संभव

- JLRs से मजबूत प्रदर्शन से नतीजों को सहारा मिलेगा

- कमजोर रुपए से भी मुनाफे में बढ़त संभव

- PV, CV की बिक्री घटने से आय पर दबाव की आशंका

- ज्यादा डिस्काउंट से नतीजों पर दबाव दिखेगा

बजाज ऑटो: Q3 अनुमान

- वॉल्यूम ग्रोथ 4.6% गिरकर 12.02 लाख यूनिट संभव

- घरेलू टू-व्हीलर वॉल्यूम में 16% की गिरावट संभव

- रियलाइजेशन में 9% का सुधार आने की उम्मीद

- लागत खर्च और डिस्काउंट बढ़ने से मार्जिन पर दिखेगा असर

- टैक्स कटौती से मुनाफे में बढ़त का अनुमान

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

IOC: दिसंबर तिमाही अनुमान

ब्रेंट की औसत कीमत 61.9 डॉलर/बैरल से बढ़कर 62.5 डॉलर/बैरल.

सिंगापुर GRMs 6.5 डॉलर/बैरल, 15 साल के निचले स्तर पर.

GRMs 1.3 डॉलर  से बढ़कर 4-4.5 डॉलर/बैरल रहने का अनुमान.

इन्वेंट्री गेन होने से GRMs को सहारा मिलेगा.

1180 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 1280 करोड़ रुपये के इन्वेंट्री गेन संभव.

मार्केटिंग वॉल्यूम बढ़ेंगे, मार्जिन में हल्की गिरावट संभव.

छोटे बेस के कारण मुनाफे में बड़ा उछाल की उम्मीद.