देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 271.02 अंकों की तेजी के साथ 41,386.40 पर और निफ्टी 73.45 अंकों की तेजी के साथ पर 12,180.35 बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 76.12 अंकों की तेजी से 41,191.50 पर खुला और 271.02 अंकों या 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 41,386.40 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,413.96 के ऊपरी और 41,098.91 के निचले स्तर को छुआ. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार पर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी

- ग्लोबल बाजारों में कमजोरी के बावजूद तेजी

- कच्चे तेल में नरमी से सेंटिमेंट सुधरे

- वीकली एक्सपायरी के चलते भी शॉर्टकवरिंग

- कमजोर नतीजों के बावजूद शेयर भागे

- कल बाजार में रिकवरी के संकेत

कल के लिए स्ट्रैटेजी

- आज एक्सपायरी के चलते बाजार में एक्शन दिखा

- कल निफ्टी बैंक 31200 के पार बंद हुआ तो तेजी आएगी

- निफ्टी कल 12225 के पार बंद हुआ तो तेजी आएगी

- निफ्टी 12225 के पार बंद हुआ तो अगले हफ्ते रिकॉर्ड हाई बनेंगे

- कल का सेशन काफी अहम

- मजबूत ग्लोबल संकेत, अच्छे नतीजों से बाजार को सहारा मिलेगा

CPSE इंडेक्स में बदलाव

- CPSE ETF का छठा चरण 30 जनवरी को खुलेगा

- सरकार ने इस साल CPSE ETF के जरिए `10,000 करोड़ जुटाए

- सरकार ने इस साल भारत 22 ETF के जरिए `4,369 करोड़ जुटाए

स्मॉल फाइनेंस बैंक: तेजी के ट्रिगर्स

- NBFCs में दिक्कतों की वजह से नए ग्राहक जुड़े

- कम जोखिम वाले छोटे टिकट साइज पर फोकस

- अक्टूबर क्रेडिट पॉलिसी के बाद स्मॉल फाइनेंस में तेजी

- ग्रामीण इलाकों में पहुंच बढ़ाने पर खास फोकस

 

- NBFCs-MFIs के लोन लेनदारों के लिए हाउसहोल्ड आय सीमा बढ़ी

- कर्ज देने की सीमा `1 लाख से बढ़ाकर `1.25 लाख की

- कर्ज देने की सीमा बढ़ने से मार्केट शेयर में बढ़त

किन कंपनियों को फायदा

- Ujjivan SFB

- AU Small Finance

- Aavas Financiers

- Credit access gramin

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अल्ट्राटेक सीमेंट: दिसंबर तिमाही अनुमान

- वॉल्यूम ग्रोथ में 14% की बढ़त की उम्मीद (YoY)

- ग्रे सीमेंट रियलाइजेशन में 3% ग्रोथ की उम्मीद (YoY)

- बढ़ते रियलाइजेशन से कामकाजी मुनाफे, मार्जिन को सहारा

- सीमेंट की मांग में कमी, रियल एस्टेट में सुस्ती का असर

- पेट कोक और कोयले की कीमतों में कटौती से लागत घटेगी