Bank of baroda समेत कई शेयरों में आज रहेगी हलचल, निवेश से पहले जानें कहां लगाएं पैसा
शुक्रवार को बाजार में कई शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इसमें Bank of Baroda, Bajaj Auto, ITI Ltd के शेयर्स शामिल हैं. इन शेयरों में आज कंपनी से जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है, जिसके चलते इन शेयरों में तेजी आ सकती है.
शुक्रवार को बाजार में कई शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इसमें Bank of Baroda, Bajaj Auto, ITI Ltd के शेयर्स शामिल हैं. इन शेयरों में आज कंपनी से जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है, जिसके चलते इन शेयरों में तेजी आ सकती है. इसके अलावा कुछ शेयरों में गिरावट आने की भी संभवाना है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने कुछ शेयर निकाले हैं, जिन पर आज निवेशकों को नजर बनाकर रखनी है.
आज ये कंपनियों जारी करेंगी तिमाही नतीजे-
Ultra tech, bank of baroda और JSW Steel तिमाही नतीजे जारी करेंगी. निवेशक आज इन स्टॉक्स में नजर बनाकर रखें.
Bajaj Auto
बजाज ऑटो ने Triumph मोटरसाइकिल के साथ करार करने का ऐलान कर दिया है. कंपनी 300 से 500 सीसी Triumph मोटरसाइकिल बनाएगी. इस खबर के चलते आज इस स्टॉक में एक्शन देखने को मिल सकता है.
Aster DM Health
कंपनी आज शेयर बायबैक करेगी, जिसके चलते इस शेयर में आज हलचल रह सकती है.
ITI Ltd
आज ITI Ltd का FPO खुलेगा. इसके जरिए कंपनी 1600 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. इसका शेयर प्राइस 72 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.
तिमाही नतीजों का इन शेयरों पर दिखेगा असर-
- बायोकॉन ने तिमाही नतीजे जारी किए थे. कंपनी की आय में बढ़त आई है. वहीं, मुनाफे में गिरावट आई है.
- चोलामंडलम के मुनाफे में शानदार तेजी आई है. कंपनी का आय और मुनाफा दोनों में ही तेजी आई है.
- एचडीएफसी लाइफ के मुनाफे भी अच्छे आए हैं. आय में 14 फीसदी की बढ़त हुई है.
टेलिकॉ़म कंपनियों पर रखें नजर
एजीआर मामले में DoT ने CCA को निर्देश दिया है कि टेलिकॉम कंपनियों को राहत दी जाए. बता दें रिलायंस जियो ने लगभग 190 करोड़ का भुगतान कर दिया है, जिसके चलते आपको टेलिकॉम कंपनियों पर नजर बनाकर रखना है.
Info Edge
इंफो एज वेंचर के नाम से AIF फंड शुरू किया गया है. इसके जरिए कंपनी 100 करोड़ के निवेश की योजना बना रही है.
Olectra Greentech Ltd
कंपनी को 8 शहरों में 555 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है, जिसके कारण यह स्टॉक फोकस में रह सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Adani Power और DLF पर भी रखें नजर
अडानी पॉवर और डीएलएफ के शेयर पर भी नजर बनाकर रखें. इन शेयरों में भी एक्शन देखने को मिल सकता है.