Bank of Baroda में पैसा लगाकर कमाएं अच्छा मुनाफा, जानिए किन कारणों से इस शेयर में आएगी तेजी
गुरुवार को जी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने बैंक ऑफ बड़ौदा फ्यूचर्स (Bank of Baroda share price) में खरीदारी की राय दी है.
कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी रही. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, गुरुवार को जी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने बैंक ऑफ बड़ौदा फ्यूचर्स (Bank of Baroda share price) में खरीदारी की राय दी है. इस शेयर में पैसा लगाने पर निवेशक को भविष्य में बंपर मुनाफा कमाया जा सकता है. फिलहाल भविष्य में बैंकिंग सेक्टर में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
आज होगी बोर्ड बैठक
बैंक ऑफ बड़ौदा पूंजी जुटाने का विचार कर रहा है, जिसके लिए आज बोर्ड की बैठक की जाएगी. अगर पूंजी जुटाने के लिए मंजूरी मिल जाती है तो इस शेयर से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. इसके साथ ही जानकारों ने भी इस शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है.
इस कारण से आ सकती है तेजी
बता दें कि यह स्टॉक लगातार मजबूती की ओर बढ़ रहा है. इसके अलावा UTI म्युचुएल फंड के वैल्यूएशन के बारे में भी आज जानकारी मिलेगी, जिसका असर बैंक ऑफ बड़ौदा फ्यूचर्स में देखने को मिल सकता है. हाल ही में एसबीआई UTI म्युचुएल फंड में अपनी हिस्सेदारी बेचने की बात कर रहे हैं. अगर कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेचती है तो बैंक ऑफ बड़ौदा फ्यूचर्स में तेजी आ सकती है.
Bank of Baroda शेयर
प्राइस - 104.35
टारगेट - 107/110
स्टॉपलॉस - 102.5
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
खरीदारी की सलाह दी
अनिल सिंघवी ने Bank of Baroda में 104 रुपए की रेंज में खरीदारी करने की सलाह दी है. अगर निवेशक इस रेंज में खरीदारी करते हैं तो अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. इस शेयर में जल्द ही 15 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है.