बजट से ठीक एक दिन पहले शेयर बाजार में निवेशकों को बैंक निफ्टी में निवेश करने को लेकर ज़ी बिजनेस के मैनजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की खास सलाह है. उन्होंने बैंक निफ्टी में खरीदारी की सलाह है. बैंक निफ्टी का लेवल 31530 है, इस पर खरीदारी की सलाह है. स्टॉप लॉस 31425 लगा लीजिए जो आज का लो है. वैसे सेफ स्टॉप लॉस 31375 है. उनकी सलाह है कि 31375 का स्टॉप लॉस लगाइए. आपको 31530 के लेवल पर एंट्री करनी है. पहला टार्गेट 31650 का होगा और अगर शॉर्ट कवरिंग एग्रेसिव हो जाए तो यह 31750 भी आता दिख सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक निफ्टी ने 31500 के ऊपर एकदम सही ब्रेकआउट दिया है. आज दो बार नॉक करने के बाद निकला है. पहली बात ये कि यह 31506 पर खुला है. वहां से 31428, यानी 75 अंक के करीब का एक बढ़िया करेक्शन शुरुआत के पांच-दस मिनट में जो चाहिए थे, वो मिल गया. उन्होंने कहा कि अगर ये 31500 के ऊपर ये खुलता तो इतना कॉन्फिडेंस इसे खरीदने का नहीं आता. निफ्टी अगर किसी अच्छी खबर के साथ 12000 के पार खुल जाए और फिर शॉर्ट कवरिंग आए, उसमें मजा नहीं है. यह तब बेहतर है जब वह 11942 से बढ़ते-बढ़ते 12000 पार हो जाए. इसके बाद जो शॉर्ट कवरिंग आएगी उसमें तगड़ी होगी. ऐसे में जिन लोगों ने इसे खरीदा है, उनका भी सपोर्ट रहेगा.

बैंक निफ्टी में जो खरीदारी हुई है, वह बहुत तगड़ी हुई है. ये अगर 31500 के ऊपर अगर थोड़ी देर टिक गया तो यह बहुत जल्द 100 अंक बढ़ जाएगा. नॉनस्टॉप 31650 पर पहुंचेगा और इसके बाद यह 31783 के पास पहुंचने की कोशिश करेगा. इसलिए 31650 और 31750 दो टार्गेट हैं. इस पर फोकस करिये और बैंक निफ्टी 31600 के पार हो जाए तो आप अपनी कॉस्ट का स्टॉप लॉस कर लीजिए ताकि आपके मुनाफे के सौदे में लॉस न हो.