SBI समेत इन 20 शेयरों में आज खरीदारी रहेगी खास, जानिए क्या है टार्गेट
देश के शेयर बाजारों में सोमवार को सुबह से मजबूती देखने को मिल रही है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.00 बजे 86 अंक की मजबूती के साथ 39,709 पर कारोबार करता देखा गया.
देश के शेयर बाजारों में सोमवार को सुबह से मजबूती देखने को मिल रही है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.00 बजे 86 अंक की मजबूती के साथ 39,709 पर कारोबार करता देखा गया. 'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम ने जिन 20 शेयरों को आज के लिए चुना है, उनमें बैंकिंग और पॉवर के शेयर शामिल है.
'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम के सदस्य रजत देवगन ने बताया कि बैंकिंग शेयरों में आज निवेशकों की ज्यादा रुचि रहेगी क्योंकि RBI ने अपने सर्कुलर में बदलाव कर बड़ी राहत प्रदान की है. रजत ने बैंक ऑफ बड़ौदा, SBI, PNB, आरईसी और पीटीसी इंडिया के शेयर खरीदने की सलाह दी है.
रजत ने कहा कि मॉनसून ने देर से ही सही लेकिन केरल हिट किया है. उन्होंने कहा कि इससे फर्टिलाइजर कंपनी के शेयरों में तेजी आ सकता है. उन्होंने सुझाव दिया कि चंबल फर्टिलाइजर्स, वेदांता, HDFC लाइफ, इलाहाबाद बैंक और राइट्स के शेयरों में भी आज उतार-चढ़ाव रहेगा. निवेशक इनके शेयर खरीद सकते हैं.
'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम के सदस्य संदीप ग्रोवर ने बताया कि DHFL के शेयर में बाउंस बैक आने की संभावना है क्योंकि उसने अपना कुछ बकाया चुका दिया है. उन्होंने कहा कि निवेशक DHFL को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. संदीप ने कहा कि RBI के सर्कुलर में बदलाव से बिजली कंपनियों के प्रदर्शन पर सकारात्मक असर पड़ेगा.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 171.43 अंकों की मजबूती के साथ 39,787.33 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 64.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,934.90 पर खुला था.