Bakrid Share Market Holiday: बकरीद (Bakra Eid) को लेकर शेयर बाजार (Share Market holiday) की छुट्टी किस दिन होगी, इस पर कंफ्यूजन अब खत्म हो चुका है. शेयर बाजार एक्सचेंज ने अब अपना फैसला बदल दिया है और बकरीद की छुट्टी अब 28 जून यानी कि बुधवार को ना होकर 29 जून यानी कि गुरुवार को होगी. कल के बजाय अब गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे. बता दें कि इससे पहले स्टॉक मार्केट एक्सचेंज पर बकरीद (bakrid Holday) 28 जून यानी कि बुधवार को लेकर थी. लेकिन महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने बकरीद के लिए गुरुवार को छुट्टी का ऐलान किया था और स्टॉक मार्केट एक्सचेंज ने बुधवार के दिन छुट्टी का ऐलान किया था. 

Bakra-Eid की छुट्टी 29 जून को 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक मार्केट एक्सचेंज पर बकरीद की छुट्टी पहले 28 जून यानी बुधवार को दी गई थी, जिसे अब बदलकर 29 जून यानी कि गुरुवार (thursday) कर दिया गया है. सभी एक्सचेंज यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की हॉलिडे लिस्ट में बकरीद की छुट्टी को बदलकर 29 जून कर दिया गया है. 

Commodity Market पर पड़ेगा असर?

गुरुवार के मॉर्निंग सेशन के लिए MCX बंद रहेगा. 29 जून को शाम 5 बजे से लेकर रात के 11.30/11.55 बजे तक ट्रेडिंग उपलब्ध रहेगी. कमोडिटी डेरिवैटिव्स सेगमेंट के लिए भी ट्रेडिंग सुबह बंद रहेगी और शाम में जारी रहेगी. 

29 के बजाय 28 जून को होगी Monthly Expiry

बता दें कि महीने के आखिरी गुरुवार को शेयर बाजार में मंथली एक्सपायरी होती है. इस महीने के आखिरी गुरुवार यानी 29 जून को शेयर बाजार बंद (Share Market Closed) होने की वजह से अब मंथली एक्सपायरी बुधवार (28 जून) को होगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें