शेयर बाजार में आज इस हफ्ते का अंतिम कारोबारी सत्र है. आज कुछ ऐसे खास शेयर हैं जो इंट्रा डे ट्रेडिंग में निवेशकों पर काफी असर डाल सकते हैं. आज सबसे पहले बात कर लेते हैं बजाज फाइनेंस और मैग्मा फिनकॉर्प की. हो सकता है सरकार एनबीएफसी को लेकर कुछ राहत या कुछ मदद की घोषणा कर तो इस पूरे सेक्टर को मदद मिलती दिखी. बजाज फाइनेंस में वैसे भी एफपीआई की होल्डिंग भी काफी ज्यादा है. बाउंस बैक शार्प रह सकता है. 3420 का टार्गेट होगा आज के लिए. 3310 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैग्मा फिनकॉर्प पिटा हुआ स्ट्रक्चर है. 77 के टार्गेट के साथ एप्रोच कर सकते हैं, जबकि स्टॉप लॉस 72 रख सकते हैं. इन्फीबिम का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ा है. 45 के टार्गेट पर इसमें भी खरीदारी करें. इसी तरह ईआईएल और एमजीएल दोनों के नंबर अच्छे रहे. अनुमान जितना था, उससे कहीं अच्छे रिजल्ट देखने को मिले हैं. ईआईएल में 102 रुपये का लक्ष्य होगा और एमजीएल में 840 के टार्गेट पर खरीदारी करने की सलाह है.

हेक्सावेयर, टीवीएस मोटर्स और टाटा मोटर्स के शेयर के लिए भी खरीदारी की सलाह है. ऑटो सेक्टर को लेकर सरकार की तरफ से कुछ बड़ा अनाउंसमेंट आ सकता है. टीवीएस के लिए 392 का टार्गेट और टाटा मोटर्स के लिए 130 का टार्गेट होगा. हालांकि पेज इंडस्ट्रीज के लिए बिकवाली की राय है. कंपनी के नतीजों ने निराश किया है. टार्गेट प्राइस कटकर अब साढ़े पंद्रह तक के आ गए हैं इसके. इसके लिए 18000 का टार्गेट होगा और 18600 स्टॉप लॉस रख सकते हैं. ऑटो पार्ट्स कंपनी मदरसन सुमी के लिए खरीदारी की सलाह है, क्योंकि ऑटो सेक्टर के लिए कोई अनाउंसमेंट आता है तो इसका फायदा इसे भी मिलेगा.

इसके अलावा खरीदारी की सलाह वाले शेयरों में आज कोल इंडिया, मुथूट फाइनेंस, वेदांता, अशोक लेलैंड, अमारा राजा पर फोकस करें. एचसीएल टेक, हुहतामाकी पीपीएल के लिए खरीदारी की सलाह है. जबकि हिंडाल्को के लिए बिकवाली की सलाह है. इसके लिए टार्गेट 175 रहेगा और स्टॉप लॉस 184 रख सकते हैं.पीरामल एंटरप्राइजेज और गेल के लिए खरीदारी की सलाह है.