Bajaj Finance समेत ये कंपनियां करा सकती है अच्छी कमाई! जानिए क्या है अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
देश के शेयर बाजारों (Share Market) में मंगलवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 192.84 अंकों की तेजी के साथ 40,869.47 और निफ्टी 59.90 अंकों की तेजी के साथ 12,052.95 पर बंद हुए.
देश के शेयर बाजारों (Share Market) में मंगलवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 192.84 अंकों की तेजी के साथ 40,869.47 और निफ्टी 59.90 अंकों की तेजी के साथ 12,052.95 पर बंद हुए. BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सुबह 306.41 अंकों की तेजी के साथ 40,983.04 पर खुला और 192.84 अंकों या 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 40,869.47 पर बंद हुआ.
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,230.14 के ऊपरी और 40,727.37 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही. Ultra Tech सीमेंट (2.13 फीसदी), HDFC बैंक (1.59 फीसदी), Reliance (1.57 फीसदी), Sun pharma (1.47 फीसदी) और NTPC (1.35 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बुधवार को बाजार का रुख क्या रहेगा, बाजार चढ़ेगा या गिरेगा तो क्या करें. इस उथल-पुथल में जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से जानिए क्या होनी चाहिए निवेश से पहले स्ट्रैटेजी.
बाजार के लिए स्ट्रैटेजी
- धमकी से डर नहीं लगता, एक्शन से डर लगता है
- बाजार में खरीदारी का माहौल
- बाजार में फिलहाल कश्मकश का माहौल
- अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कितना गहराएगा देखना जरूरी
- निफ्टी 12000 के ऊपर है तब तक डरने की जरूरत नहीं
- निफ्टी बैंक 32000 के ऊपर है तब तक डरने की जरूरत नहीं
मार्केट एक्शन
Real estate gainers : Godrej properties, Sunteck realty, IB real estate & Brigade ent
Metal gainers : Vedanta, Sail, Moil, Welspun corp
Pharma gainers : Sparc, Aurobindo pharma, Sun pharma, Glenmark pharma
Cement shares gainers : India cements, Ramco cements, Shree cement, Heidelberg cement
खबरों वाले शेयर
ITI - शानदार नतीजों से शेयर में तेजी
GM breweries - कमजोर नतीजों के बाद शेयर में गिरावट
Aster DMm healthcare
क्यों गिरा बजाज फाइनेंस?
- 3 दिन में 6% की गिरावट
- 5 तिमाही में सबसे कम AUM ग्रोथ
- Q3 में AUM सालाना आधार पर 35% बढ़ा
- Q3 में AUM तिमाही दर तिमाही सिर्फ 7% बढ़ा
- नए लोन और नए ग्राहक में सुस्त ग्रोथ के संकेत
- त्योहारी सीजन में कमजोरी का असर
बजाज फाइनेंस: AUM ग्रोथ
Q2FY19 34.9%
Q3FY19 40.9%
Q4FY19 40.6%
Q1FY20 41.3%
Q2FY20 38.3%
Q3FY20 35.1%
बजाज फाइनेंस: कमजोर AUM ग्रोथ की वजह
- कंपनी ने कर्ज से जुड़े नियम सख्त किए
- ऑटो, SMEs, B2C कारोबार के कर्ज से जुड़े नियम सख्त किए
बजाज फाइनेंस: आगे का आउटलुक
- कमजोर AUM से मुनाफे, ग्रोथ में गिरावट संभव
- कार्वी मामले की वजह से 310 करोड़ रुपए की प्रोवीजनिंग
- बड़ी प्रोवीजनिंग की वजह से क्रेडिट कॉस्ट बढ़ सकती है
- नए ग्राहक में कमजोर ग्रोथ से भी कारोबार पर असर संभव
- ऑटो सेक्टर, कमजोर कंजम्प्शन से होगा असर
बाजार का भरोसा बरकरार
- ब्रोकरजेज की खरीदारी की राय, लक्ष्य 4,500 रुपए
- क्वालिटी लोन पर फोकस से बेहतर रिटर्न संभव
- लिक्विडिटी से जुड़ी कोई परेशानी नहीं
- NIMs, एसेट क्वालिटी पर कोई दबाव नहीं
डिक्सन टेक (DIXON TECH) में शानदार तेजी
रिकॉर्ड ऊंचाई से शेयर सिर्फ 8% दूर
दिवाली सेल में शाओमी की रिकॉर्ड बिक्री
नोएडा में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई
सैमसंग के लिए TV मैनुफैक्चरिंग के लिए करार किया
OnePlus के साथ LED TV बनाने के लिए करार
LED TV बाजार में बेहतरीन मौके
भारत में LED TV का बाजार 22,000 करोड़ रुपए, सालाना 10% की बढ़त
कॉरपोरेट टैक्स में कटौती, ओपन सेल LED पैनल पर इंपोर्ट ड्यूटी घटी
सरकार ने ओपन सेल LED पैनल पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटाकर 5% की
सरकार का जोर इलेक्ट्रॉनिक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने पर
स्मार्ट TV में मार्केट शेयर
शाओमी 39%
LG 15%
सोनी 14%
सैमसंग 12%