Stocks in News: खबरों के लिहाज से किन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर, यहां है पूरी लिस्ट
Stocks in News: खबरों के लिहाज से आज कौन से शेयर दम दिखा सकते हैं, इसकी पूरी लिस्ट तैयार हो चुकी है.
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों में उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला है. ऐसे में भारतीय शेयर बाजारों पर निवेशकों की नजर रहेगी, यहां देखना होगा कि भारतीय बाजार आज किस करवट खुलेंगे. इस पर निवेशकों की नजर रहेगी. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
Nifty 50 पर नजर रहेगी. सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक है.
Power Grid के शेयर पर नजर रहेगी. बोर्ड 11000 करोड़ रुपए जुटाने पर विचार करेगा.
Paisalo Digital Ltd के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. प्लेसमेंट बेसिस के जरिए फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा.
Setco Auto के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. मार्च तिमाही के नतीजे आज आने वाले हैं.
GE Shipping के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. आज कंपनी का बायबैक बंद हो जाएगा.
EKI Energy के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. प्राइस बैंड 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया है.
Bajaj Finance के शेयर पर नजर रहेगी. डिपॉजिट 22 फीसदी बढ़कर 34100 करोड़ रुपए हो गया है.
Marico के शेयर पर नजर रहेगी. बढ़ती महंगाई से घरेलू वॉल्यूम में गिरावट देखने को मिली है.
Tata Motors के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. बेस्ट के 2100 इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर रद्द कर दिया है.
Satia Industries के शेयर पर नजर रहेगी. किताब छपाई के लिए 11000 टन पेपर का ऑर्डर मिला है.
Biocon Ltd के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. बंगलुरू में नए प्लांट को ईयू जीएमपी सर्टिफिकेशन मिला है.
Tejas Networks के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. सांख्या लैब्स के 60.81 लाख शेयर 454.19 रुपए की कीमत पर खरीदे हैं.
Spicejet के शेयर पर नजर रहेगी. Q400 एयरक्राफ्ट का विंडशील्ड टूटा और मुंबई में इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
Westlife Dev के शेयर पर नजर रहेगी. ICICI प्रू ने कंपनी में 2.02 फीसदी हिस्सा बेचा है.