शुक्रवार को कई शेयरों को लेकर ब्रोकरेज हाउसेज (Brokerage House Report) ने रिपोर्ट पेश की है. अगर आप बाजार में आज पैसा लगा रहे हैं तो इस रिपोर्ट को जरुर देख लें. इस रिपोर्ट के अनुसार अगर आप निवेश करते हैं तो आप ज्यााद फायदा काम सकते हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि निवेशक किन शेयरों पर भरोसा कर सकते हैं और अपने निवेश को सुरक्षित कर सकते हैं. इसमें मॉर्गन स्टेनली, सिटी और USB जैसे कई ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने इस रिपोर्ट को पेश करते हुए बताया कि आपको किन शेयरों में पैसा लगाना चाहिए और क्यों- 

मॉर्गन स्टेनली में Q3 नतीजों का अनुमान है कि Q2 के मुकाबले इस बार मुनाफे में ग्रोथ धीमी रहेगी. 

बैंकिग, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर में आय ग्रोथ सबसे ज्यादा देखने को मिलेगी. 

इसके अलावा एनर्जी और ऑटो कंपनियों के नतीजों से निराशा की आशंका है. 

US जेनेरिक कारोबार में रिकवरी लौटने की उम्मीद जताई जा रही है. 

छोटे बेस के चलते भारतीय कारोबार में अच्छी बढ़त  की उम्मीद है.

अच्छे वैल्युएशन के चलते गिरावट की संभावना है. 

फार्मा शेयरों पर सिटी की रिपोर्ट- 

डॉ रेड्डीज

टारगेट प्राइस- 3380

Buy

ल्यूपिन 

टारगेट प्राइस-800

Neutral

सीमेंट शेयरों पर HSBC की रिपोर्ट-

अल्ट्राटेक

टारगेट प्राइस- 3250

Reduce

श्री सीमेंट

टारगेट प्राइस- 16000

Reduce

ACC

टारगेट प्राइस- 1690

Buy

NBFCs पर मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट-

M&M finance

टारगेट प्राइस- 400 (425)

Overweight

श्रीराम ट्रांस

टारगेट प्राइस- 1365

Buy

PNB Housing

टारगेट प्राइस- 500

Buy

Bajaj Finance

टारगेट प्राइस- 4250 (3700)

Equal Weight

HDFC AMC

टारगेट प्राइस- 3300 (3365)

Equal Weight

इंडोर कैपिटल

टारगेट प्राइस- 190 (230)

Equal Weight

AB कैपिटल

टारगेट प्राइस- 100 (80)

Equal Weight

ऑयल एंड गैस पर USB की रिपोर्ट-

GAIL

टारगेट प्राइस- 160

BUY

IGL

टारगेट प्राइस- 340

SELL

ऑटो सेक्टर पर मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट-

Maruti

टारगेट प्राइस- 8205

Overweight

आयशर मोटर्स

टारगेट प्राइस- 17052

Equal Weight

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

यस बैंक का लक्ष्य घटाया

इसके अलावा यस बैंक पर भी मॉर्गन स्टेनली ने रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट में कंपनी के लक्ष्य को 40 से घटाकर 25 रुपए कर दिया है.