Stocks to buy: इस सप्ताह शेयर बाजार में फिर से तेजी लौट आई है. आज फिर से सेंसेक्स ने 60 हजार के स्तर को पार किया है. जुलाई और अगस्त के महीने में बाजार में शानदार रिकवरी दिखाई दी थी. सितंबर में यह एक दायरे में ट्रेड कर रहा है. जानकारों का कहना है कि मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी बनी रहेगी. अक्टूबर 2021 हाई के मुकाबले स्मॉलकैप अभी 20 फीसदी नीचे है. दूसरी तरफ मिडकैप और निफ्टी 50 ऑल टाइम हाई से 5 फीसदी पीछे हैं. बाजार के ताजा सेंटिमेंट को ध्यान में रखते हुए ICICI Securities ने इन तीन शेयरों में खरीदारी की सलाही दी है. आइए टार्गेट प्राइस समेत अन्य जानकारी हासिल करते हैं.

Bajaj Electricals share target price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

19 सितंबर को ICICI Securities ने बजाज इलेक्ट्रिक्टल्स (Bajaj Electricals)को अपने पोर्टफोलियो में ऐड करने की सलाह दी थी. ब्रोकरेज का मानना है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही में कंपनी के मार्जिन में उछाल आएगा. रूरल डिमांड कम होने के कारण रेवेन्यू ग्रोथ पर दबाव है. दरअसल महंगाई के कारण किचन अप्लायंस की मांग सुस्त दिख रही है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 1230 रुपए रखा गया है. आज इसका शेयर 1131 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

MCX share target price

ICICI सिक्यॉरिटीज की लिस्ट में दूसरा नाम MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज का है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 1700 रुपए का रखा गया है जो आज के बंद भाव के मुकाबले 33 फीसदी ज्यादा है. आज यह शेयर 57 रुपए के उछाल (4.65 फीसदी) के साथ 1284 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 20 सितंबर को ही इस शेयर में खरीदने की सलाह दी गई और आज इतनी बड़ी तेजी आई है. ब्रोकरेज ने कहा कि ऑप्शन वॉल्यूम में उछाल के कारण इस शेयर को लेकर तेजी बनी हुई है. सितंबर 2022 में अब तक ऐवरेज डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम 400 बिलियन रुपए पर पहुंच गया जो सितंबर 2021 में 78 बिलियन रुपया था.

Jubilant Foodworks share outlook

ब्रोकरेज ने Jubilant Foodworks में भी खरीदारी की सलाह दी है. 18 सितंबर को जब इसमें खरीदारी की सलाह दी गई थी तब इसका भाव 627 रुपए था और आज यह शेयर 624 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने इसे अपग्रेड कर खरीदारी की सलाह दी है और टार्गेट प्राइस 750 रुपए का रखा गया है. आज के बंद भाव के मुकाबले यह 20 फीसदी से ज्यादा है. कंपनी अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है. बता दें के पहले इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 640 रुपए का रखा गया था.