बजाज ऑटो, हीरो मोटो, मारुति सुजुकी पर निवेशकों को है ये सलाह, आपका होगा फायदा
Stock Market:अशोक लेलैंड पर भी अंडर परफॉर्मेंस की रेटिंग है. 75 तक के टार्गेट दे रहे हैं. ऐसा मानना है कि अभी जो ऑटो सेक्टर में धीमापन है, वह आगे भी बना रहेगा.
शेयर बाजार में आज ऑटोमोबाइल कंपनियों पर ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. इसमें बजाज ऑटो, हीरो मोटो कॉर्प और मारुति सुजुकी और कंपनियों के शेयरों को लेकर फोकस किया गया है. सबसे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा की बात करते हैं. सीएलएसए ने अपनी रिपोर्ट में स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया है. इसमें उनका मानना है कि वार्षिक रिपोर्ट में बहुत चिंताएं हैं. कंपनी का काम-काज का खर्च बढ़ता दिख रहा है. बीएस-6 में परिवर्तन से भी खर्च आता दिखेगा. सीएलएसए ने कंपनी के लिए लक्ष्य भी 100 रुपये घटाकर 690 से 590 कर दिया है.
जेफरीज ने मारुति पर लक्ष्य घटा दिया है. इसके लिए 8000 से घटाकर लक्ष्य 7100 कर दिया है. खरीदारी की राय दी है. हीरो मोटो कॉर्प के लिए होल्ड रेटिंग है. यहां पर उन्होंने लक्ष्य 2550 से बढ़ाकर 2610 कर दिया है. लेकिन बजाज ऑटो पर लक्ष्य उन्होंने घटा दिया है. अशोक लेलैंड पर भी अंडर परफॉर्मेंस की रेटिंग दी है. 75 तक के टार्गेट दे रहे हैं. उनका मानना है कि अभी भी ऑटो सेक्टर में जो धीमापन है, वह बना रहेगा.
आयशर पर सिटी की रिपोर्ट है, जहां पर उन्होंने लक्ष्य 300 रुपये घटा दिया है. अब यह 22800 से घटाकर 22500 कर दिया है. वो मानते हैं कि रॉयल एन्फील्ड में नरमी के चलते ईपीएस का अनुमान उन्होंने 102 प्रतिशत घटाया है. कुल कमाई में भी आने वाले दो साल में 2-3 प्रतिशत की कमी आ सकती है. इस वजह से सिटी ने लक्ष्य भी घटा दिए हैं.
टाटा स्टील को लेकर आज सिटी की रिपोर्ट आई है. उन्होंने बिकवाली की सलाह बकरार रखी है. 435 तक के लक्ष्य दिए हैं. पहली तिमाही में नतीजे निराश कर सकते हैं. वॉल्यूम्स काफी लो आएंगे, लेकिन कीमतें हल्की सी बढ़ेंगी. विप्रो पर भी सिटी की रिपोर्ट है. बिकवाली की सलाह है. 255 तक के टार्गेट हैं. वो मानते हैं कि दूसरी तिमाही में ग्रोथ और गाइडेंस किस तरह से आती है इस पर नजर रहेगी.