India@100: अगले 25 साल के लिए अनिल सिंघवी ने चुने 25 Special Stocks, निवेश पर मिलेगा बंपर रिटर्न, चेक करें लिस्ट
Stocks to buy India@100: अनिल सिंघवी द्वारा चुने गए शेयरों के फंडामेंटल मजबूत हैं और वैल्यूएशन भी आकर्षक है. उन्होंने निवेशकों को इन शेयरों को लंबी अवधि के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने और वित्तीय स्वतंत्रता के महत्व को समझने का सुझाव दिया.
Stocks to buy India@100: देश आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव में देश के शेयर बाजार (Stock Market) का और स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनियों का बड़ा योगदान रहा है. अब के विकास में कॉरपोरेट इंडिया का बड़ा कंट्रीब्यूशन रहा है. आगे आने वाले समय में भी कॉरपोरेट इंडिया एक ऐसा योगदान ही देश की ग्रोथ में करने जा रहा है. आने वाला समय भारत का है. हमारी अगली जेनरेशन का है. ऐसे में अगर आप निवेश का मन बना रहे हैं. हिन्दुस्तान की आगे की ग्रोथ में अपनी भागीदारी देखना चाहते हैं तो हम आपको नेक्स्ट जेनरेशन के लिए ऐसे 25 शेयर बता रहे हैं जिसमें आज आप निवेश करें और जब हिन्दुस्तान अपनी आजादी की सेंचुरी लगाए, तब आपको इन शेयरों में निवेश करके भरपूर फायदा हो. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने स्पेशल शानदार 25 शेयर चुने हैं ताकि आप इनमें निवेश कर अच्छा मुनाफा कमा सकें.
अनिल सिंघवी के भरोसे वाले शेयर-
उन्होंने इन 25 शेयरों के लिए 6 अलग-अलग थीम चुने हैं जो अगले 25 सालों में आपके लिए काफी बेहतरीन हो सकती है.
Financial Stocks- इन 25 वर्षों में सबसे बेहतरीन थीम फाइनेशियल स्टॉक्स हैं. अनिल सिंघवी के मुताबिक, ये फाइनेंशियल स्टॉक्स आपके लिए बड़ा कमाल करके दिखा सकते हैं. इस थीम में उन्होंने 5 ऐसे शेयर चुने हैं जो फाइनेंशियल स्टॉक्स के तौर पर हो सकते हैं.
1. SBI Life- भारत में आगे चलकर इंश्योरेंस का पेनिट्रेशन बढ़ सकता है. फिलहाल, देश में इंश्योरेंस पेनिट्रेशन 3 या 4 फीसदी है. देश में इंश्योरेंस प्रोटेक्शन गैप 83 फीसदी है. जागरूकता बढ़ने से हर साल बड़ी ग्रोथ का मौका मिलेगा. SBI ग्रुप की कंपनी होने का बड़ा फायदा है. इसलिए यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में होना चाहिए. बैंक के जरिए इंश्योरेंस बेचना आसान है. कोविड-19 के बाद इंश्योरेंस को लेकर काफी जागरूकता बढ़ी है.
2. HDFC AMC- कोविड-19 के बाद से अब तक डीमैट अकाउंट खुलवाने की होड़ लगी है. डीमैट अकाउंट का आंकड़ा 10 करोड़ के पार निकल चुका है. HDFC AMC, HDFC ग्रुप की कंपनी है. इसे दिग्गज पैरेंटेज से सपोर्ट है. शेयर बाजार को लेकर बढ़ती जागरूकता से फायदा मिला. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के जरिए निवेश में बड़ी ग्रोथ आने की उम्मीद है. MF इंडस्ट्री में सालाना 15 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है. एसआईपी लगातार बढ़ रहे हैं. रिटर्न रेश्यो काफी मजबूत है. बाकी देशों के मुकाबले अपने देश में म्यूचुअल फंड का पेनिट्रेशन बहुत कम है. इस लिहाज से म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में बड़ी ग्रोथ की संभावना है.
3. CDSL- सीडीएसएल भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी है. यह भारत की एकमात्र और दुनिया की दूसरी लिस्टेड डिपॉजिटरी कंपनी है. पिछले 10 वर्ष में 20 फीसदी सालाना मुनाफे की ग्रोथ इस कंपनी ने दिखाई है. अनिल सिंघवी के मुताबिक, शेयर बाजार में निवेशकों की बढ़ती संख्या का सबसे ज्यादा फायदा इसे मिलेगा. पिछले 2 साल में 70 फीसदी की दर से कंपनी का सालाना मुनाफा बढ़ा है.
4. Bajaj Finserv- लोगों की बढ़ती जागरूकता से बजाज फिनसर्व को फायदा मिलेगा. प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी और शहरीकरण से कारोबार बढ़ेगा. आसान EMI की सुविधा से कंज्यूमर फाइनेंस सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा. आगे चलकर कंपनी वैल्यू अनलॉकिंग होने की पूरी संभावना है.
5. Kotak Bank- अनिल सिंघवी ने फाइनेंशियल सेक्टर से कोटक बैंक को चुना है. बढ़ते वित्तीयकरण की चलन से बैंकिंग सेक्टर को फायदा होगा. बैंकिंग और नॉन बैंकिंग सेक्टर में शानदार ग्रोथ का रिकॉर्ड है. लोन देने की इनकी प्रोसेस बड़ी स्ट्रॉन्ग है. इस वजह से बैंक के एनपीए बहुत कम हैं. NBFC से बैंक में बदलने वाली यह देश की पहली कंपनी है. डिजिटल बैंकिंग में भी बहुत बढ़िया है. रिस्क मैनेजमेंट बहुत मजबूत है. ग्रुप में गड़बड़ी और फ्रॉड के आज तक कोई मामले नहीं मिले हैं. यह रिटर्न के लिहाज से सबसे ज्यादा रिटर्न देने की ताकत रखता है.
Consumption Stocks- अनिल सिंघवी ने दूसरा थीम कंजम्प्शन को चुना है. उनका कहना है कि देश में 130-135 करोड़ कंज्यूमर्स हैं. आगे चलकर इस स्पेस में बड़ा एक्शन देखने को मिलेगा. इस थीम से उन्होंने 7 स्टॉक्स चुने हैं.
6. ITC- आईटीसी ऑलटाइम फेवरेट स्टॉक है. यह 110 साल से ज्यादा पुरानी कंपनी है. भारत की ग्रोथ में कंपनी का बड़ा योगदान है. सबसे ज्यादा और मजबूत डिविडेंड देने वाली ये कंपनी है. कंपनी के सारे कारोबार बहुत तगड़े ग्रोथ कर रहे हैं. 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कंपनी के पास कैश-फ्लो है. दूसरी कंपनियों के मुकाबले वैल्युएशन सस्ती है. आने वाले समय में तेज ग्रोथ आने की संभावना है.
7. Devyani International- देवयानी इंटरनेशनल पिज्जा हर्ट, KFC, कोस्टा-कॉफी जैसी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स (QSR) ब्रांड्स चलाने का काम करती है. पिछले 5 साल में सालाना 28% की दर से मुनाफा बढ़ा है. 150 से ज्यादा शहरों में इनकी फ्रेंचाइजी है. कंपनी 650 से ज्यादा स्टोर्स खोल चुकी है. बढ़ती खपत से आगे लगातार अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है. फास्ट फूड के बढ़ते चलन से इसे बड़ा फायदा मिलेगा. आपके पोर्टफोलिया में ये स्टॉक होने चाहिए.
8. Asian Paints- एशियन पेंट्स आजादी से पहले की कंपनी है. कंपनी का शानदार ग्रोथ रिकॉर्ड रहा है. देश की सबसे बड़ी, एशिया की तीसरी सबसे बड़ी और दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी पेंट कंपनी है. भारत की ग्रोथ के साथ बड़ा फायदा होने का अनुमान है. रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर में डिमांड का इसको बड़ा फायदा मिलेगा. कंपनी का डिविडेंड पेआउट 60 फीसदी है.
9. Titan- टाटा ग्रुप की ज्वैलरी कंपनी है. भारत में ज्वैलरी की सबसे बड़ी कंपनी है. ज्वैलरी की परंपरात डिमांड से अच्छी ग्रोथ का अनुमान है. कंपनी ने अपने कारोबार को डाइवर्सिफाई किया है. घड़ी और चश्मे के कारोबार में भी कंपनी की पकड़ मजबूत है. 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉई है. अगर आपको पोर्टफोलियो में शेयर नहीं है तो आप जरूर शामिल कर लें.
10. यूनाइटेड ब्रेवरीज- दिग्गज बीयर कंपनी का 50 फीसदी से ज्यादा का मार्केट शेयर है. घरेलू शराब बाजार में 50 फीसदी मार्केट शेयर वाली MNC है. डेट फ्री कंपनी है. पोर्टफोलियो में किंगफिशर और हेनेकेन जैसे मशहूर ब्रांड शामिल हैं. दिग्गज हेनेकेन इंटरनेशनल का 24.27 फीसदी हिस्सा है.
11. United Spirits- खपत वाली लाइफस्टाल बढ़ने से कंपनी को फायदा होगा. प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी का फोकस है. आने वाले 20-25 साल इस कंपनी के लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं.
12. KPR Mills- यह एक टेक्सटाइल कंपनी है. भारत की 50 साल पुरानी टेक्सटाइल कंपनी है. दुनिया के 60 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट करती है. 90 फीसदी इनकम इनकी एक्सपोर्ट से आती है. चीन की +1 स्ट्रैटेजी का इस सेक्टर को बड़ा फायदा मिलेगा.
Eletric Vehicles and Renewable Energy- अनिल सिंघवी ने अगली थीम नए जमाने के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और रिन्युएबल एनर्जी को चुना है. इस सेक्टर्स में कई कंपनियां थोड़ी छोटी हैं. ऐसे में आपके मन में सवाल उठ सकता है कि ये कंपनियां 25 साल तक रहेंगी या नहीं रहेंगी. उन्होंने इस सेक्टर्स से तीन कंपनियों को सेलेक्ट किया है.
13. Tata Motors- टाटा मोटर्स 1945 में बनी टाटा ग्रुप की कंपनी है. कंपनी कमर्शियल व्हीकल, पैसेंजर व्हीकल और इलेक्ट्रिक व्हीकल में मार्केट लीडर है. 80 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर टाटा मोटर्स के पास है. 125 देशों में शामिल ग्लोबल MNC है. भारत की सबसे बड़ी Commercial Vehicle कंपनी, Passenger Vehicle में दूसरा स्थान है. इलेक्ट्रिक कार में 80% से ज्यादा का मार्केट शेयर है.
14. Tata Elxsi- यह आईटी कंपनी है. कई सेक्टर्स को डिजाइन और तकनीकी सेवाएं देती है. कार टेक्नोलॉजी के मामले में यह सबसे बड़ी कंपनी है. IoT, क्लाउड और AI के जरिए आधुनिक प्रोडक्ट्स बनाने की क्षमता है. यह ईवी और टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन हैं. ईवी ग्रोथ का सबसे बड़ा फायदा होगा.
15. Mahindra & Mahindra- इस कंपनी का स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में जरूर होने चाहिए. कंपनी 1945 में शुरू हुई है और 100 से ज्यादा देशों तक कंपनी की पहुंच है. कंपनी ट्रैक्टर और एसयूवी सेगमेंट की लीडर है. ये स्टॉक और पूरा ग्रुप आपको बढ़िया वेल्थ बनाकर देगा. वैल्यू अनलॉकिंग से आगे फायदा मिलेगा.
मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रा और डिफेंस स्टॉक्स- ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अगला थीम मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रा और डिफेंस को चुना है.
16. L&T- इंफ्रा, कंस्ट्रक्शन सेक्टर की देश की दिग्गज कंपनी है. यह देश की 83 साल पुरानी कंपनी है. भारत की सबसे बड़ी इंफ्रा और कैपिटल गुड्स कंपनी है. भारत में इंफ्रा पर खर्च बढ़ने से कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा.
17. Bharat Forge- भारत की 60 साल पुरानी दुनिया की सबसे बड़ी फोर्जिंग कंपनी है. ऑटो सेक्टर के फोर्जिंग में मार्केट लीडर है. दुनिया भर में एक्सपोर्ट करती है. डिफेंस में भी ग्रुप बड़े पैमाने पर कंपनी का काम है. यह ग्रुप आपके पोर्टफोलियो में जरूर होने चाहिए.
18. Ultratech Cement- यह देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी बड़ी सीमेंट कंपनी है. इंफ्रा स्ट्रक्चर पर फोकस बढ़ने से सीमेंट की डिमांड बढ़ेगी. पिछले 5 साल में उत्पादन क्षमता दोगुना किया है. ग्रोथ पर कंपनी का लगातार फोकस है.
नए जमाने के स्टॉक्स
19. Delta Corp- कैसिनो गेमिंग की इकलौती लिस्टेड कंपनी है. 55 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर है. कैसिनो के अलावा ऑनलाइन गेमिंग में भी विस्तार कर रही है.
20. Mapmy India- भारत में डिजिटल मैप, मोबिलिटी नेविगेशन की सबसे बड़ी कंपनी है. ऑनलाइन गेमिंग पर फोकस. Adda52.com नाम से ऑनलाइन पोकर गेमिंग है. 5 साल में घरेलू डिजिटिल मैप सर्विस मार्केट 4 अरब डॉलर तक संभव है. मोबिलिटी नेविगेशन मार्केट 5 साल में 37.8 अरब डॉलर तक संभव है.
21. Tata Communications- टाटा कम्युनिकेशंस भारत की पहली इंटरनेट सेवाएं देने वाली कंपनी है. कंपनी के पास दुनिया का सबसे बड़ा सबमरीन फाइबर नेटवर्क है. दुनिया के 30% इंटरनेट रूट कंपनी के नेटवर्क पर है.
22. Affle India- कंपनी मोबाइल एडवर्टाइजिंग के मामले में मार्केट लीडर है. भारत में डिजिटल एडवर्टाइजिंग का मार्केट 25 से 30 फीसदी हर साल बढ़ेगा. इसमें बड़ी ग्रोथ है और इस ग्रोथ का फायदा कंपनी को मिलेगा. कंपनी 60 फीसदी से ज्यादा विकसित देशों से आती है. आगे भी मजबूत ग्रोथ रहने का पूरा अनुमान है.
23.Coromandel International- यह मुरुगप्पा ग्रुप की शानदार कंपनी है. इसका 80 देशों में कारोबार है. फर्टिलाइजर और इससे जुड़े स्पेस में तगड़ा कारोबार है. फर्टिलाइजर की ग्लोबल दिग्गज है. 26 फीसदी की दर से कंपनी का मुनाफा बढ़ रहा है. फॉस्टेफेटिक फर्टिलाइझर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. कर्ज मुक्त, मुनाफे में सालाना 26% ग्रोथ का रिकॉर्ड है.
24. Divis Lab- डिविस लैबोरेट्रीज API में दुनिया की दिग्गज कंपनी है. कंपनी का 100 से ज्यादा में कारोबार है. ज्यादातर APIs में 50% से ज्यादा का मार्केट शेयर है. चीन +1 स्ट्रैटेजी का कंपनी का बड़ा फायदा मिलेगा.
25. Godrej Industries- गोदरेज ग्रुप की 125 साल पुरानी होल्डिंग कंपनी है. शानदार कॉरपोरेट गवर्नेंस ग्रुप वाला स्टॉक है. मेक इन इंडिया पर अच्छी पकड़ है. FMCG, रियल एस्टेट, एग्री, मैन्युफैक्चरिग में कंपनी का कारोबार है.