Axis Securities Outlook: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की स्थिति ने भारतीय शेयर बाजार को काफी नुकसान पहुंचाया. 24 फरवरी के दिन शेयर बाजार में इस साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, हालांकि अगले ही दिन बाजार ने 3 फीसदी रिकवरी कर ली थी लेकिन निवेशकों ने इस बीच कई करोड़ रुपया गंवा दिया था. रूस और यूक्रेन विवाद की वजह से शेयर बाजार (Share Market) लाल निशान के साथ ट्रेड करने लगे. इस बीच बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 में इस साल अबतक 4.72 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. हालांकि ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने दिसंबर 2022 के लिए निफ्टी 50 का आउटलुक पेश किया है. ब्रोकरेज फर्म ने लंबी अवधि के लिए इक्विटी मार्केट के लिए पॉजिटिव आउटलुक जारी किया है. 

Nifty 50 Outlook: 20200 का स्तर छू सकता है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म के एनालिस्टों ने बताया कि निफ्टी 50 (nifty 50) दिसंबर 2022 तक 20200 का स्तर छू सकता है. ब्रोकरेज फर्म ने इस साल के अंत तक 20200 के टारगेट को बरकरार रखा है. इतना ही नहीं कंपनी ने कुछ दमदार स्टॉक्स में खरीदारी की भी सलाह दी है. निवेशक चाहे तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

लॉन्ग टर्म के लिए आउटलुक पॉजिटिव

एक्सिस सिक्योरिटीज ने लॉन्ग टर्म के लिए पॉजिटिव आउटलुक को पेश किया है. ब्रोकरेज फर्म ने बताया कि कैपिटल एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी के कारण बैंकों को क्रेडिट ग्रोथ में सुधार में मदद मिलेगी. इसके अलावा इस समय निवेशक अच्छे क्वालिटी शेयरों में पैसा लगा सकते हैं. ये निवेशकों के लिहाज से अच्छा समय है. 

इन शेयरों में कर सकते हैं खरीदारी

लार्जकैप शेयर 

TCS, Vedanta, Coal India, SAIL और SBI

मिडकैप शेयर

Oil India, Canara Bank, Dalmia Bharat, Persistent, Chol Investments & Finance

स्मॉलकैप शेयर

Finolex Industries, Birla Soft, Chambal Fertilizer, Redington India, Gujarat Narmada Valley Ferilizer

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)