फेस्टिव डिमांड से इन पांच कंपनियों को होगा बंपर मुनाफा, Axis सिक्यॉरिटीज ने दी है इनमें खरीदारी की सलाह
Stocks to buy: फेस्टिव डिमांड को ध्यान में रखते हुए एक्सिस सिक्यॉरिटीज ने एसबीआई कार्ड, बजाज फाइनेंस, वी मार्ट, ट्रेंट जैसे शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. निवेश का नजरिया मीडियम टर्म के लिए होगा.
Stocks to buy: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. पहले दुर्गा पूजा फिर दिवाली पर सबकी निगाहें हैं. इस मौके पर डिमांड में सुधार देखा जा रहा है. जून के तीसरे सप्ताह के बाद बाजार में तेजी की शुरुआत हुई थी. जून लो के मुकाबले निफ्टी में 16 फीसदी, मिडकैप में 22 फीसदी और स्मॉलकैप में 18 फीसदी का सुधार आया है. इस तेजी में FII यानी विदेशी निवेशकों का बड़ा योगदान है. मांग में आ रहे सुधार के कारण इस फेस्टिव सीजन जबरदस्त बिक्री का अनुमान है. इससे कंपनियों को फायदा होगा. इसी को मौके के रूप में देखते हुए Axis Securities ने पांच शेयरों में मीडियम टर्म के लिए खरीदारी की सलाह दी है. इन सभी शेयरों के लिए ड्यूरेशन 6-9 महीने का रखा गया है.
मारुति की मांग में आ रहा है सुधार
एक्सिस सिक्यॉरिटीज ने मारुति सुजुकी में खरीदारी की सलाह दी है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 9801 रुपए का रखा गया है. इस सप्ताह यह शेयर 9343 रुपए के स्तर पर बंद हुआ, जबकि ब्रोकरेज ने 8910 रुपए पर खरीदारी की सलाह दी थी. ऐसे में गिरावट का इंतजार किया जा सकता है. कंपनी का फोकस एसयूपी सेक्शन पर है. मार्जिन बढ़ रहा है और सीएनजी सेगमेंट का विस्तार हो रहा है.
Bajaj Finance में भी मौका
दूसरा कॉल Bajaj Finance के लिए है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 8250 रुपए का रखा गया है. इस सप्ताह यह शेयर 7507 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 7191 रुपए के स्तर पर खरीदारी की सलाह दी थी. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की असेट क्वॉलिटी अच्छी है और ग्रोथ के लिए अपार संभावनाएं हैं.
SBI कार्ड पर भी जताया भरोसा
SBI कार्ड के लिए टार्गेट प्राइस 1050 रुपए का रखा गया है. इस सप्ताह यह शेयर 915 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके मुकाबले 13 फीसदी की तेजी संभव है. नेट इंट्रेस्ट इनकम में उछाल आ रहा है. असेट क्वॉलिटी स्टेबल है. क्रेडिट कार्ड के मामले में इसका रेंज बहुत बड़ा है.
रिलैक्सो और ट्रेंट में खरीदारी की सलाह
इसके अलावा रिलैक्सो फुटवियर में खरीदारी की सलाह दी गई है. टार्गेट प्राइस 1120 रुपए का है. Trent में भी खरीदारी की सलाह है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 1530 रुपए का है. इन शेयरों में पहले ही अच्छी तेजी आ चुकी है. ऐसे में सही मौके का इंतजार करें. ब्रोकरेज ने जब खरीदारी की सलाह दी थी तब ट्रेंट का मार्केट प्राइस 1390 रुपए और रिलैक्सो का मार्केट प्राइस 1008 रुपए था.
वी-मार्ट में 15 फीसदी से ज्यादा तेजी संभव
V-MART के लिए टार्गेट प्राइस 3350 रुपए का रखा गया है, जिसका करेंट मार्केट प्राइस 3015 रुपए रखा गया था. वी मार्ट का शेयर इस सप्ताह 2906 रुपए के स्तर पर है. वर्तमान स्तर के मुकाबले टार्गेट प्राइस करीब 16 फीसदी ज्यादा है.