बजट 2020 से पहले BSE में उथलपुथल! लेकिन ये रणनीति अपनाकर आप बना सकते हैं पैसा
देश के शेयर बाजारों (Share Market) में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 208.43 अंकों की गिरावट के साथ 41,115.38 पर और निफ्टी (Nifty) 62.95 अंकों की गिरावट के साथ 12,106.90 पर बंद हुआ.
देश के शेयर बाजारों (Share Market) में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 208.43 अंकों की गिरावट के साथ 41,115.38 पर और निफ्टी (Nifty) 62.95 अंकों की गिरावट के साथ 12,106.90 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स सुबह 143.32 अंकों की तेजी के साथ 41,467.13 पर खुला और 208.43 अंकों या 0.50 फीसदी गिरावट के साथ 41,115.38 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,532.29 ऊपरी स्तर और 41,059.04 के निचले स्तर को छुआ. गुरुवार को बाजार में कारोबार के दौरान आपको क्या रणनीति अपनानी है, उसके बारे में जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने सधी हुई राय दी है.
सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही. Nestle India (1.73 फीसदी), TCS (1.61 फीसदी), Infosys (1.06 फीसदी), HCL tech (1.04 फीसदी) और SBI (0.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -ONGC (5.13 फीसदी), NTPC (4.27 फीसदी), Kotak बैंक (2.46 फीसदी), Maruti (2.28 फीसदी) और HDFC (1.92 फीसदी).
बाजार पर स्ट्रैटेजी
- पिछले हफ्ते बाजार ने हर दिन रिकॉर्ड हाई बनाया
- बाजार में करेक्शन पूरा होने में ज्यादा दिन नहीं लगते
- कल वायदा बाजार की वीकली एक्सपायरी
- कल बाजार में रिकवरी आने की उम्मीद
कल के लिए स्ट्रैटेजी
- निफ्टी के लिए 12000 अहम सपोर्ट
- निफ्टी बैंक के लिए 30200-30300 अहम लेवल
- कल निफ्टी के लिए 12175-12225 ऊपरी लेवल
- कल निफ्टी बैंक में 31000 तक की रिकवरी संभव
L&T: दिसंबर तिमाही नतीजे (YoY)
L&T Q3 Consol Review (YoY)
Q3FY20 Q3FY19 %CHANGE
rev 36243 VS 34234 5.9% (Est 38681)
ebitda 4117 VS 3751 10% (Est 4392)
ebitda% 11.3% VS 11% (Est 11.4%)
pat 2342 VS 2042 15% (Est 2412)
एक्सिस बैंक: दिसंबर तिमाही नतीजे (YoY)
Q3FY20 vs Q3FY19 % Change(YoY)
PAT 1757 vs 1680 4.5% (Est 1737)
NII 6453 vs 5603 15% (Est 6389)
Provision 3471 vs 3518 -1.3% (QoQ) (Est 3322)
Provision 3471 vs 3054.5 13.6% (Est 3322)
GNPA 5% vs 50.3% (QoQ) (Est 5.3%)
NNPA 2.09% vs 1.99% (QoQ)
NIMs 3.57% vs 3.51% (QoQ)
बायोकॉन: दिसंबर तिमाही अनुमान
Q3FY20 Q3FY19 %Change
PAT 238 217 9.7%
Revenue 1749 1541 13.5%
EBITDA 460 381 20.7%
Margin 26.3% 24.7%
बायोकॉन: दिसंबर तिमाही अनुमान
- बायोसिमिलर में सालाना 30% बढ़त का अनुमान
- बायोसिमिलर में अच्छी ग्रोथ से मार्जिन सुधरेंगे
- रिसर्च में 15% और स्मॉल मॉलीक्यूल में 12% बढ़त का अनुमान
- टैक्स खर्च बढ़ने से मुनाफे की ग्रोथ कम रहेगी
केनरा बैंक: दिसंबर तिमाही अनुमान (YoY)
PAT 388 vs 318 22%
NII 3206 vs 3814 -16%
Provision 2006 vs 1977 1.5%
Provision 2006 vs 2038 -1.5% (QoQ)
GNPA 8.8 % vs 8.7% (QoQ)
केनरा बैंक: दिसंबर तिमाही अनुमान
इस तिमाही में नतीजो पर दबाव का अनुमान
कोर ऑपरेशन कमजोर रहेंगे, NII में गिरावट संभव
तमिलनाडु में सूखे की वजह से लोन बुक में दिक्कतें
एग्री सेगमेंट पर दबाव दिख सकता है
एस्सार स्टील के रिजॉल्यूशन से प्रोविजनिंग मे कमी दिखेगी
DHFL में `2400 Cr के एक्सपोजर से NPA पर असर रहेगा
PVR PREVIEW
PVR Q3 Preview (YoY)
Profit 49 cr vs 52 cr, down 5%
Revenue 937 cr vs 843 cr, up 11%
EBITDA 256 cr vs 164 cr, up 56%
Margins 25% vs 19.5%
EBITDA 170 cr vs 164 cr, up 3% (Ex IndAS)
Margins 19% vs 19.5% (Ex IndAS)
PVR: दिसंबर तिमाही अनुमान
- हिट फिल्मों की वजह से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में मजबूती
- बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 7% की बढ़त का अनुमान
- दक्षिण भारत में कमजोरी की वजह से कुछ असर पड़ सकता है
- ग्राहकों की संख्या में 2-3% के बढ़त का अनुमान
- आर्थिक धीमेपन की वजह से विज्ञापन आय पर दबाव संभव
- F&B आय में 12% की बढ़त संभव
कड़ी नजर रखें
- नए स्क्रीन जोड़ने के लक्ष्य पर नजर रखें
- विज्ञापन आय पर आउटलुक
- SPI सिनेमा के अधिग्रहण का फायदा