Latest stock market news: शेयर बाजार (Indian share market) में पैसा लगाकर निवेशक आज अच्छी कमाई कर सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं. इन शेयरों पर अगर पैसा लगाते हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. वहीं, कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जिनमें आपको बिकवाली करने की सलाह दी गई है. इसमें वोल्टास और एक्सिस बैंक का नाम भी शामिल है. निवेशक सोमवार को इन शेयरों में बिकवाली करके चलें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फॉर्मा सेक्टर में आ सकती है तेजी

कुशल के मुताबिक, आज फॉर्मा कंपनी के शेयरों में तेजी रह सकती है. कुशल ने सोमवार को Dr Reddy's के शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है. इसके अलावा मारुति के शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिल सकती है. बैंकिंग सेक्टर के Equitas Holdings के साथ-साथ SBI और कोटक बैंक के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में खरीदारी की सलाह दी गई है. 

एक्सिस बैंक में आ सकती है गिरावट

आशीष के मुताबिक, सोमवर को एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों में गिरावट आ सकती है. साथ ही वोल्टास (Voltas) ने डेली चार्ज के साथ में डबल फॉर्मेशन कर दिया है, जिसके कारण इसमें भी गिरावट आ  सकती है. आज इन शेयरों में बिकवाली की सलाह दी गई है. इसके अलावा डीएलएफ (DLF) में भी गिरावट आ सकती है. आशीष के मुताबिक इन सभी शेयरों में आज बिकवाली करने पर निवेशकों को फायदा मिल सकता है.  

ऑटो सेक्टर में आ सकती है तेजी

ऑटो सेक्टर (Auto Sector) में तेजी देखने को मिल सकती है. मारुति ने हाल ही में अपना प्रोडक्शन बढ़ाया है, जिसका असर जय भारत और एम&एम पर देखने को मिल सकता है. इसलिए इन शेयरों में खरीदारी की राय दी गई है.  

कुशल के शेयर -

1. Dr Reddy's - खरीदें

टारगेट प्राइस- 2967 रुपए

स्टॉप लॉस- 2855 रुपए

2. JB Chemicals - खरीदें

टारगेट प्राइस- 415 रुपए

स्टॉप लॉस- 398 रुपए

3. Pfizer - खरीदें

टारगेट प्राइस- 4440 रुपए

स्टॉप लॉस- 4268 रुपए

4. Glenmark pharma - खरीदें

टारगेट प्राइस- 335 रुपए

स्टॉप लॉस- 321 रुपए

5. Maruti suzuki - खरीदें

टारगेट प्राइस- 7085 रुपए

स्टॉप लॉस- 6810 रुपए

6. Equitas Holdings - खरीदें

टारगेट प्राइस- 115 रुपए

स्टॉप लॉस- 110 रुपए

7. SBI - खरीदें

टारगेट प्राइस- 330 रुपए

स्टॉप लॉस- 315 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

8. Kotak Bank - खरीदें

टारगेट प्राइस- 1724 रुपए

स्टॉप लॉस- 1658 रुपए

9. Dabur - खरीदें

टारगेट प्राइस- 478 रुपए

स्टॉप लॉस- 460 रुपए

10. Goa Carbon - खरीदें

टारगेट प्राइस- 210 रुपए

स्टॉप लॉस- 200 रुपए

आशीष के शेयर-

1. Axis bank - बेचे

टारगेट प्राइस- 702 रुपए

स्टॉप लॉस- 724 रुपए

2. Voltas - बेचे

टारगेट प्राइस- 665 रुपए

स्टॉप लॉस- 700 रुपए

3. DLF - बेचे

टारगेट प्राइस- 212 रुपए

स्टॉपलॉस- 223 रुपए

4. HUL - बेचे

टारगेट प्राइस- 2000 रुपए

स्टॉपलॉस- 2042 रुपए

5. Sun TV - बेचे

टारगेट प्राइस- 452 रुपए

स्टॉपलॉस- 470 रुपए

6. Federal Bank - बेचे

टारगेट प्राइस- 82 रुपए

स्टॉपलॉस- 85 रुपए

7. Jay Bharat Maruti - खरीदें

टारगेट प्राइस- 220 रुपए

स्टॉपलॉस- 207 रुपए

8. M&M - खरीदें

टारगेट प्राइस- 522 रुपए

स्टॉपलॉस- 503 रुपए

9. Lupin - खरीदें

टारगेट प्राइस- 780 रुपए

स्टॉप लॉस- 755 रुपए

10. Alkem Labs - खरीदें

टारगेट प्राइस- 2130 रुपए

स्टॉपलॉस- 2075 रुपए