मकान के लिए कर्ज देने वाली आवास फाइनेंसर्स का शेयर सोमवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होगा. कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,734 करोड़ रुपये जुटाया है. कंपनी का आईपीओ 25 सितंबर को खुला और 27 सितंबर को बंद हुआ. इसे 97 प्रतिशत अभिदान मिला. कीमत दायरा 818-821 रुपये प्रति शेयर तय किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल स्टाक एक्सचेंज और बीएसई ने अलग-अलग परिपत्रों में कहा कि सोमवार आठ अक्टूबर से आवास फाइनेंसर्स का शेयर सूचीबद्ध होगा और शेयर बाजारों में कारोबार के लिये उपलब्ध होगा. 

कंपनी छोटे शहरों एवं ग्रामीण इलाकों में कम और मध्यम आय वाले ग्राहकों को मकान के लिये कर्ज देती है.

इनपुट एजेंसी से