पिछले कई महीनों से ऑटो सेक्टर डिमांड की किल्लत से जूझ रहा है. लेकिन इस फेस्टिवल सीजन में कंपनियां काफी बिक्री के रफ्तार पकड़ने को लेकर काफी उत्साहित हैं. कंपनियों के मार्जिन पर भी दबाव रहा है. एस्कॉर्ट्स के ग्रुप सीएफओ (CFO) भरत मदान ने कंपनी के नतीजों पर जी बिजनेस से बातचीत की. मार्जिन गिरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों से बिक्री में लगातार गिरावट रही है. प्रोडक्शन इस वजह से हमें कम करना  पड़ा. इसका हमारे नतीजों पर असर पड़ा है. पिछले साल दूसरी तिमाही में हमें अच्छी बिक्री का लाभ मिला था. हमारा इन्वेंटरी काफी लोअर लेवल पर है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि बाकी तिमाहियों में मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा. अक्टूबर में फेस्टिव सीजन कंपनी के लिए अच्छा रहा. अगर पिछले महीने के फेस्टिवल सीजन से तुलना करेंगे तो उसे तीन महीने सितंबर से नवंबर तक को देखना होगा. इस बार जैसे हालात हैं, नवंबर में बिक्री मजबूत नहीं होने की उम्मीद है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

दिसंबर और उससे आगे को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार बेहतर मानसून से दक्षिण भारत में रिकवरी शुरू हो जाएगी. कुल मिलाकर अगले चार-पांच महीने में बिक्री में सुधार देखने को मिल सकता है. एस्कॉर्ट्स फिलहाल तुरंत बड़ा प्रॉडक्ट तो नहीं ला रही है, लेकिन हाल में कंपनी ने कॉन्सेप्ट प्रॉडक्ट लॉन्च किया था. इसमें एक हाईब्रिड ट्रैक्टर था. कॉमर्शियल प्रॉडक्शन में अभी एक डेढ़ साल लगेंगे.