Stock to BUY: शेयर बाजार में सोमवार को तेजी के संकेत मिल रहे हैं, हालांकि बजट के पहले वाला हफ्ता है तो थोड़े उतार-चढ़ाव की उम्मीद भी रह सकती है. बजट के पहले वाले हफ्ते में फार्मा शेयरों पर बुलिश राय बन रही है. फार्मा शेयरों में बीते कुछ वक्त से थोड़ा मिला-जुला कारोबार दिख रहा है, लेकिन ये सेक्टर ऐसा है, जहां हमेशा ही पॉजिटिव रुख रहती है. आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज एक ऐसे ही शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने आज Aurobindo Pharma में खरीदारी की सलाह दी है.

Aurobindo Pharma पर BUY की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फार्मा कंपनी Aurobindo Pharma के शेयरों में खरीदारी की सलाह है. स्टॉपलॉस 1315 रुपये पर रखना है. टारगेट प्राइस 1345, 1358, 1370 पर रहेगा. कंपनी के लिए बड़ा ट्रिगर ये आ रहा है कि ये शेयर बायबैक पर बोर्ड बैठक करने वाली है. कंपनी 18 जुलाई को बोर्ड मीटिंग में इसपर फैसला लेगी. बैठक में शेयर्स के बायबैक करने पर विचार किया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो ये फार्मा कंपनी का पहला बायबैक होगा.

बता दें कि कंपनी के प्रमोटर्स के पास अभी 51.80% हिस्सेदारी है. कंपनी की नेटवर्थ करीबन 29,850 करोड़ है. 10% के अनुसार 2,985 करोड़ का बायबैक आ सकता है. कंपनी अगर शेयरहोल्डर्स से स्पेशल Resolution लेती है तो 7,460 करोड़ का बायबैक संभव है. कंपनी के पास सिर्फ 6,300 का कैश तो 10% वाला ऑप्शन अवेलेबल है. 

अगर कंपनी ओपन मार्किट के जरिए बायबैक लाती है तो ये अधिकतम 4,480 करोड़ का बायबैक हो सकता है. अगर स्टॉक की चाल की बात करें तो स्टॉक 1 साल में 80% भाग चुका है. अभी ये 1,326 रुपये के आसपास चल रहा है.