ये फार्मा कंपनी करने वाली है शेयर बायबैक, अनिल सिंघवी ने कहा- अभी खरीद लें; जानें TGT
Stock to BUY: फार्मा शेयरों में बीते कुछ वक्त से थोड़ा मिला-जुला कारोबार दिख रहा है, लेकिन ये सेक्टर ऐसा है, जहां हमेशा ही पॉजिटिव रुख रहती है. आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज एक ऐसे ही शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने आज Aurobindo Pharma में खरीदारी की सलाह दी है.
![ये फार्मा कंपनी करने वाली है शेयर बायबैक, अनिल सिंघवी ने कहा- अभी खरीद लें; जानें TGT](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/07/15/185651-anil-singhvi-stocks-1200x900-2.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Stock to BUY: शेयर बाजार में सोमवार को तेजी के संकेत मिल रहे हैं, हालांकि बजट के पहले वाला हफ्ता है तो थोड़े उतार-चढ़ाव की उम्मीद भी रह सकती है. बजट के पहले वाले हफ्ते में फार्मा शेयरों पर बुलिश राय बन रही है. फार्मा शेयरों में बीते कुछ वक्त से थोड़ा मिला-जुला कारोबार दिख रहा है, लेकिन ये सेक्टर ऐसा है, जहां हमेशा ही पॉजिटिव रुख रहती है. आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज एक ऐसे ही शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने आज Aurobindo Pharma में खरीदारी की सलाह दी है.
Aurobindo Pharma पर BUY की राय
फार्मा कंपनी Aurobindo Pharma के शेयरों में खरीदारी की सलाह है. स्टॉपलॉस 1315 रुपये पर रखना है. टारगेट प्राइस 1345, 1358, 1370 पर रहेगा. कंपनी के लिए बड़ा ट्रिगर ये आ रहा है कि ये शेयर बायबैक पर बोर्ड बैठक करने वाली है. कंपनी 18 जुलाई को बोर्ड मीटिंग में इसपर फैसला लेगी. बैठक में शेयर्स के बायबैक करने पर विचार किया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो ये फार्मा कंपनी का पहला बायबैक होगा.
बता दें कि कंपनी के प्रमोटर्स के पास अभी 51.80% हिस्सेदारी है. कंपनी की नेटवर्थ करीबन 29,850 करोड़ है. 10% के अनुसार 2,985 करोड़ का बायबैक आ सकता है. कंपनी अगर शेयरहोल्डर्स से स्पेशल Resolution लेती है तो 7,460 करोड़ का बायबैक संभव है. कंपनी के पास सिर्फ 6,300 का कैश तो 10% वाला ऑप्शन अवेलेबल है.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
अगर कंपनी ओपन मार्किट के जरिए बायबैक लाती है तो ये अधिकतम 4,480 करोड़ का बायबैक हो सकता है. अगर स्टॉक की चाल की बात करें तो स्टॉक 1 साल में 80% भाग चुका है. अभी ये 1,326 रुपये के आसपास चल रहा है.
09:05 AM IST