विधानसभा चुनाव के नतीजे बिल्कुल साफ हो गए हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी पूर्ण बहुमत के काफी आगे है. इन 3 राज्यों में बीजेपी की सरकार बनना तय है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले यह सेमीफाइनल मैच के रूप में देखा जा रहा है. पीएम मोदी के चेहरे पर इन तीनों राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत ने लोकसभा चुनाव की तस्वीर को भी बहुत हद तक साफ कर दिया है. बाजार पहले से रिकॉर्ड हाई पर है. ऐसे में जब सोमवार को बाजार खुलेगा तो इस रिजल्ट का किस तरह असर दिख सकता है, इसे समझने की कोशिश करते हैं.

BJP की अप्रत्याशित जीत से बाजार को मिलेगा बल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस हफ्ते जब बाजार बंद हुआ तो ऐसा माना जा रहा था कि 1 या 2 राज्य में बीजेपी की सरकार बन सकती है. हालांकि, 3 राज्यों में बहुमत के साथ बीजेपी की जीत ने सबको चौंका दिया है. यह बाजार में जोश भरने वाला है. विधानसभा चुनाव के नतीजों ने लोकसभा चुनाव के तस्वीर को भी साफ कर दिया है. सोमवार को बाजार में बड़ी तेजी की उम्मीद है. इनका मानना है कि निफ्टी में 300 अंकों तक की तेजी रह सकती है.

बाजार के लिए सभी फैक्टर्स पॉजिटिव

अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार के लिए कई सारे फैक्टर्स पॉजिटिव हैं. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ. डाओ जोन्स में करीब 300 अंकों की मजबूती रही. FII की भारतीय बाजार में वापसी हो रही है. इस हफ्ते नेट आधार पर एफआईआई ने 16707 करोड़ रुपए की खरीदारी की. चुनाव के नतीजे देश के पॉलिटिकल आउटलुक को साफ और मजबूत कर दिया है. Q2 में GDP ग्रोथ रेट बाजार के अनुमान से बेहतर रहा. ये तमाम फैक्टर्स बाजार में नई तेजी की सपोर्ट करेंगे.

ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार

बता दें कि शेयर बाजार में 5 हफ्तों से तेजी जारी है. इस हफ्ते बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया. निफ्टी में 2.4 फीसदी की तेजी रही और यह 20267 अंकों पर बंद हुआ. शुक्रवार को इसने 20291 अंकों का नया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया. बीते हफ्ते मिडकैप में करीब 3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की तेजी रही. Axis Bank निफ्टी का टॉप गेनर रहा और इसमें 9.5% की तेजी रही. IndusInd Bank टॉप लूजर रहा और इसमें 1% की गिरावट रही.