अपोलो टायर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 2018-19 की चौथी तिमाही में 66.41 प्रतिशत घटकर 83.99 करोड़ रुपये रह गया. आईएलएंडएफएस से संबद्ध 100 करोड़ रुपये बट्टे खाते में डालने से कंपनी के मुनाफे में यह गिरावट रही. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च अवधि में उसे 250.10 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी ने आईएलएंडएफएस मामले को लेकर पूरे वित्त वर्ष (2018-19) में कुल 200 करोड़ रुपये और मार्च तिमाही के लिए 100 करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाले हैं. 

अपोलो टायर्स ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्री 4,176.25 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले की इसी तिमाही में उसकी बिक्री 3,982.43 करोड़ रुपये थी. 

पूरे वित्त वर्ष (2018-19) के लिए कंपनी का लाभ 679.84 करोड़ रुपये रहा. यह 2017-18 के मुनाफे 723.88 करोड़ रुपये से 6.08 प्रतिशत कम है. वहीं , बिक्री 2017-18 में 14,928.95 करोड़ रुपये से 2018-19 में 17,273.39 करोड़ रुपये हो गई. 

कंपनी ने कहा कि उसने बिना गारंटी के अल्पअवधि के लिए आईएलएंडएफएस को 200 करोड़ रुपये दिए थे. इसकी परिपक्वता अवधि 22 अक्टूबर 2018 थी. हालांकि, आईएलएंडएफएस ने भुगतान में चूक की.