Midcap Stocks: आज के कारोबार में भी मिडकैप शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बीएसई पर मिडकैप इंडेक्स 250 अंकों के करीब मजबूत होकर 24,644 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. बीते दिनों गिरावट के बाद मिडकैप में अच्छी बॉइंग लौटी है. खास बात है कि इस सेग्मेंट के कई शेयर हालिया गिरावट के बाद आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं. इन शेयरों में आगे निवेशकों का पैसा बढ़ाने की क्षमता है. ये आगे शॉर्ट टर्म से मिड टर्म में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. अगर आप मौजूदा समय में किसी बेहतर मिडकैप स्टॉक की तलाश में हैं तो आज की लिस्ट तैयार है. इसमें दमदार फंडामेंटल वाले ऐसे 6 मिडकैप स्टॉक हैं. आज की लिस्ट में Intellect Design, Luxman AutoTech, Antony Waste, JK Paper, Caplin Point और Prozone शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में मार्केट एनालिस्ट अविनाश गोरक्षकर और मार्केट एक्सपर्ट रजत बोस ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है. आप भी इनमें पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

अविनाश गोरक्षकर की पसंद  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म: Intellect Design

अविनाश गोरक्षकर ने लॉन्ग टर्म के लिए Intellect Design में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 775 रुपये का टारगेट दिया है. यह साफ्टवेयर कंपनी है. कंपनी के लिए मौजूदा वित्त वर्ष का सेकंड हाफ बेहतर रहने की उम्मीद है. कंपनी का आगे मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है.

पोजिशनल: Luxman AutoTech

अविनाश गोरक्षकर ने पोजिशनल पिक के रूप में Luxman AutoTech में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 190 रुपये का टारगेट दिया है. कंपनी ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था. इस साल भी दूसरी तिमाही में शानदार बाउंसबैक दिखाया है. आने वाले दिनों में कंपनी का मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है.

शॉर्ट टर्म: Antony Waste

अविनाश गोरक्षकर ने शॉर्ट टर्म के लिए Antony Waste में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 340 रुपये से 350 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. कंपनी वेस्ट मैनेजमेंट और हैंडलिंग में लीडिंग कंपनी है. कंपनी का देशभर में मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है. आने वाले बजट में क्लीन इंडिया इनिशिएटिव के तहत कुछ एलान हो सकते हैं, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा.

रजत बोस की पसंद

लॉन्ग टर्म: JK Paper

रजत बोस ने लॉन्ग टर्म के लिए JK Paper में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 257 रुपये से 273 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 175 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. पिछले तिमाही में खराब अर्निंग से शेयर में अच्छा खासी गिरावट देखी जा चुकी है. यहां से शेयर में तेजी बनती दिख रही है.

पोजिशनल: Caplin Point

रजत बोस ने पोजिशनल पिक के रूप में Caplin Point में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 850 रुपये से 900 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 705 रुपये के नीचे स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. शेयर में डाउन ट्रेंड अब खत्म हो रहा है, आगे तेजी आ सकती है. 

शॉर्ट टर्म: Prozone

रजत बोस ने शॉर्ट टर्म के लिए Prozone में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 45 रुपये से 51 रुपये का टारगेट दिया है. यह रीयल एस्टेट सेक्टर की कंपनी है. अच्छे बेस फॉर्मेशन के बाद अपसाइड मूवमेंट बना है.