Editor's Take: घरेलू शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है. बुधवार को बाजार ने बढ़त दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन मुनाफावसूली के चलते बाजार फिर से गिर गए. कल रिकवरी कमजोर थी, लेकिन सवाल है कि क्या मजबूती आ सकती है? हालिया गिरावट के बाद निवेशकों और ट्रेडर्स की नजरें अब संभावित रिकवरी पर हैं अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में पहले उछाल के साथ बिकवाली का दबाव हमेशा बना रहता है, लेकिन इस बार कुछ संकेत मिले हैं जो दिखाते हैं कि गिरावट थमने की संभावना है.

रिकवरी कल थी कमजोर, आज होगी मजबूत?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल की रिकवरी कमजोर रही, लेकिन आज इसे मजबूत होने की उम्मीद है.तेज गिरावट के बाद पहले उछाल में हमेशा बिकवाली होती है. कम से कम गिरावट थमने के संकेत मिले. मिड और स्मॉलकैप शेयरों ने मजबूत प्रदर्शन किया, जिससे निवेशकों को थोड़ी राहत मिली. यदि निफ्टी 24,375 के नीचे बंद नहीं होता और बैंक निफ्टी 50,900 के ऊपर बंद होता है, तो हम एक मजबूत रिकवरी की उम्मीद कर सकते हैं. इसके अलावा, निफ्टी को 24,625 और बैंक निफ्टी को 51,600 के ऊपर बंद होने पर स्थिति और बेहतर होगी.

FIIs के डाटा अच्छे हैं या खराब?

फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) के डेटा पर नजर डालें तोकैश में 5,700 करोड़ की बिकवाली हुई है, लेकिन इस महीने पहली बार स्टॉक फ्यूचर्स की खरीदारी कैश की बिकवाली से ज्यादा रही है. यह दिखाता है कि वायदा कारोबार में बिकवाली कम होने लगी है, जो बाजार के लिए अच्छा है. साथ ही, घरेलू फंड्स ने भी FIIs की बिकवाली के मुकाबले ज्यादा खरीदारी की है, जिससे बाजार में स्थिरता आने की उम्मीद है.

ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स क्या करें?

ट्रेडर्स के लिए सुझाव है कि उन्हें दोनों तरफ ट्रेडिंग के मौके मिलेंगे. नतीजों का सीजन चल रहा है, जिससे स्टॉक्स और सेक्टर स्पेसिफिक एक्शन पर ध्यान देना अहम है. निवेशकों को सलाह है कि वे 24,000 के आस-पास दूसरी किस्त में निवेश करें. यह समय उन स्टॉक्स पर फोकस करने का है, जो बेहतर नतीजे दे सकते हैं.