Wealth Creation: ग्लोबल चिंताओं के बीच शेयर बाजारों के हालात तंग हैं. दुनियाभर के बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंटीमेंट निगेटिव बने हुए हैं. इसमें निराश होने का जरूरत नहीं, क्योकि कमजोर बाजार में ही तगड़ा वेल्थ क्रिएट करने वाले स्टॉक्स सस्ते भाव पर मिलते हैं. ऐसा ही एक शेयर है जिस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने भरोसा जताया है. साथ ही साथ उन्होंने वेल्थ क्रिएशन का फॉर्मूला भी बताया है.

3 साल की अवधि के लिए करें निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने वेल्थ क्रिएशन के तौर पर L&T के शेयर को चुना है. उन्होंने शेयर पर 1-3 साल की अवधि के लिए निवेश की सलाह दी है. कंपनी का कैपिटल गुड्स और इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस का आउटलुक काफी मजबूती है. इन सेगमेंट से कुल रेवेन्यू का 8% हिस्सा आता है. सरकार का फोकस इंफ्रा सेक्टर पर बढ़ा है. इसके अलावा आत्म निर्भर भारत और PLI स्कीम से भी कैपिटल गुड्स और इंफ्रा से जुड़ी कंपनियों को फायदा मिलेगा. इससे अगले 3 सालों तक L&T का सालाना ऑर्डर ग्रोथ कम से कम 20% रहेगा. मौजूदा समय में भी कंपनी के ऑर्डरबुक की स्थिति मजबूत है. 

IT सेक्टर का बुरा दौर खत्म

अनिल सिंघवी ने कहा कि L&T ग्रुप की IT कंपनियां काफी अच्छा कर रही हैं. IT सेक्टर का बुरा दौर खत्म होने वाला है. इससे अगली 2 तिमाहियों में बॉटम बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि IT कंपनियों से ग्रुप के पास कैश फ्लो काफी मजबूत हो गया है. उन्होंने कहा कि शेयर की खास बात यह है कि सेंसेक्स और निफ्टी में शामिल होने के बाद शेयर कभी भी इंडेक्स से बाहर नहीं हुआ है. फंडामेंटल भी काफी दमदार हैं. 

L&T में किस रेंज पर करें एंट्री

मार्केट गुरु ने L&T के शेयर में एंट्री के लिहाज से अहम स्तर भी बताए. उन्होंने कहा कि अगर निवेशक शेयर खरीदना चाहते हैं तो उन्हें 1980-2040 रुपए के रेंज में खरीदारी करनी चाहिए. यह बेहद अच्छा एंट्री पॉइंट है. साथ ही शेयर पर शेयर पर 2500, 2800 और 3300 रुपए का टारगेट है. यह टारगेट 3 साल की अवधि के लिए है. फिलहाल L&T का शेयर मामूली कमजोरी के साथ 2194 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यानी निवेशकों को करीबन 55-60 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.