10 साल की सुस्ती के बाद अब एक्शन; अनिल सिंघवी ने कहा- DLF से बनेगा वेल्थ, ₹800 तक जा सकता है इसका भाव
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Wealth Creation stock के रूप में DLF को चुना है. वर्तमान में यह शेयर 370 रुपए के स्तर पर है. अगले 3 सालों में यह 800 रुपए तक जा सकता है. जानिए कंपनी का फंडा कितना मजबूत है.
Anil Singhvi Wealth Creation stock: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वेल्थ क्रिएशन के लिए रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी DLF को चुना है. उन्होंने कहा कि यह अपने सेगमेंट में लीडरशिप पोजिशन में है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि बीते 5-7 सालों में रियल एस्टेट की कई दिग्गज कंपनियां किसी ना किसी कारण फेल हो गईं. रियल एस्टेट सेक्टर की बात करें तो जैसे-जैसे इकोनॉमी ग्रोथ कर रही है, घरों की मांग बढ़ती जा रही है. इसका भरपूर फायदा DLF को मिल रहा है.
रियल एस्टेट में DLF बना भरोसे का ब्रांड
DLF ने रियल एस्टेट में अपने नाम के साथ भरोसे को कायम किया है. यही वजह है कि गुरुग्राम में लॉन्च हुए हालिया प्रीमियम प्रोजेक्ट्स हाथों हाथ बिक गए. गुरुग्राम में कंपनी DLF Arbour प्रोजेक्ट्स लेकर आई है. 25 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट्स में कुल 1137 यूनिट्स हैं. हर यूनिट की कीमत 7 करोड़ या उससे अधिक है. महज तीन दिनों के भीतर सभी यूनिट्स बिक गए.
कैश फ्लो मजबूत, कर्ज को काफी कम किया
मार्केट गुरु ने कहा कि DLF प्रीमियम कैटिगरी में नंबर वन ब्रांड है. इस कैटिगरी में मार्जिन बहुत ज्यादा होता है, जिससे कंपनी को मोटा फायदा हो रहा है. इसके अलावा कमर्शियल स्पेस की मदद से कंपनी को रेंटल और लीज इनकम लगातार आ रही है और यह बढ़ भी रही है. इसकी मदद से कंपनी का कैश फ्लो काफी हेल्दी है. इसके अलावा कंपनी ने अपने कर्ज को भी बहुत कम किया है जिससे कैश फ्लो मैनेजमेंट मजबूत हो गया है.
10 साल पहले के भाव पर है DLF
अनिल सिंघवी ने कहा कि आज से 10 साल पहले भी DLF का शेयर 400 रुपए पर था. अभी भी यह इसी स्तर पर बना हुआ है. आज DLF का शेयर 370 रुपए पर है. इस कंपनी का आईपीओ जून 2007 में आया था. इश्यू प्राइस 500-550 रुपए प्रति शेयर था.
800 तक जा सकता है भाव
DLF में अगले 1-3 साल के लिए खरीद की सलाह है. यह शेयर अभी 370 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 418 रुपए और न्यूनतम स्तर 295 रुपए का है. लंबी अवधि के लिए निवेश करना है ऐसे में 340-350 रुपए के दायरे में खरीदारी अच्छी मानी जाएगी. इस स्टॉक के लिए पहला टारगेट 450/500 रुपए का होगा. दूसरा टारगेट 650/800 रुपए का होगा. यानी अगले 3-4 सालों में यह वर्तमान स्तर से दोगुना तक पहुंच सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें