Anil Singhvi ने खरीदारी के लिए चुना ये IT Stock; कहा- गिरावट में भी Hold करके रखें
Editor's Take On IT Sector: अनिल सिंघवी ने कहा कि गार्टनर की तरफ से ये जो अपग्रेड आया है, वो बहुत काम का होने वाला है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिका में मंदी का खतरा कम हो रहा है.
Editor's Take On IT Sector: आईटी सेक्टर की ग्लोबली लीडिंग फर्म गार्टनर (Gartner) ने IT स्पेंडिंग (IT Spending) के अनुमान को बढ़ाया है. कंपनी ने हाल ही में जारी की रिपोर्ट के तहत इस अनुमान को बढ़ाया है. Gartner ने आईटी स्पेंडिंग के अनुमान को 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.4 फीसदी कर दिया है. इस पर अनिल सिंघवी ने भी अपनी राय दी है. इस रिपोर्ट के बारे में विस्तृत से बताते हुए अनिल सिंघवी ने कहा कि गार्टनर की तरफ से ये जो अपग्रेड आया है, वो बहुत काम का होने वाला है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिका में मंदी का खतरा कम हो रहा है. अनिल सिंघवी ने कहा कि ज्यादातर आईटी कंपनियां गाइडेंस ना घटाने के फेवर में हैं. ये आईटी सेक्टर के लिए काफी पॉजिटिव हिंट है.
मौका मिलने पर करनी है खरीदारी?
अनिल सिंघवी ने कहा कि जब भी खराब नतीजे आने पर खरीदारी करने का मौका मिले तो आपको उस समय जरूर खरीदारी करनी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि हो सकता है कि आने वाले समय में आईटी सेक्टर निवेशकों को झटका दे और फिर नीचे गिरे लेकिन उस गिरावट में भी आपको आईटी सेक्टर में खरीदारी करनी है.
मार्केट गुरु Anil Singhvi ने इस शेयर पर दी खरीदारी की राय, कहा - नतीजे शानदार हैं; स्टॉक छुएगा ₹1470 का लेवलInfosys पर खरीदारी की राय क्यों?
अनिल सिंघवी ने कहा कि डील कंसोलिडेशन की वजह से Infosys को खरीदना फायदा का सौदा हो सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि बड़ी डील्स कंसोलिडेशन का फायदा अगर किसी कंपनी को होगा तो वो है Infosys. अनिल सिंघवी ने कहा कि यही वजह है कि इंफोसिस उनकी पहली पसंद है. अनिल सिंघवी ने कहा कि आईटी शेयरों पर गार्टनर की रिपोर्ट काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस बढ़ाती है.
IT शेयरों को लेकर क्या है रुख?
अनिल सिंघवी ने कहा कि आईटी शेयरों को लेकर उनका रुख अभी भी वही है. जल्दबाजी में या गिरावट में आईटी शेयरों को नहीं बेचना है. IT Stocks में होल्ड करने के रखना है. अनिल सिंघवी ने आगे कहा कि Buy on Dips की स्ट्रैटेजी रखें. उन्होंने ये भी कहा कि IT शेयरों में तेजी की संभावना है और यहां Hold करने की राय है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें