Midcap-Smallcap Levels for Buying: ग्लोबल बाजार में कल (सोमवार) को सुस्ती देखने को मिली और उसके बाद भी भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में इंडेक्स वाइज अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. 2 दिन के अंडरपरफॉर्मेंस के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप (Midcap-Smallcap) में बढ़िया रिस्पॉन्स देखने को मिला है. इस पर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने कहा कि पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में करेक्शन देखने को मिला था. कमजोरी का पहला संकेत मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों से आया था. इसके बाद सोमवार और मंगलवार को थोड़ा सा ठीक हुए. अनिल सिंघवी ने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी लौटने के संकेत हैं. अनिल सिंघवी (anil singhvi) ने यहां मुनाफावसूली के बाद किस लेवल पर खरीदारी करनी है, इसको लेकर जानकारी दी है. 

सोमवार को कैसे रहे Institutional Investors

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की बात करें तो विदेशी निवेशक यानी कि FII ने 409 करोड़ रुपए की निकासी की. घरेलू निवेशक यानी कि DIIs ने 250 करोड़ रुपए की खरीदारी की. अनिल सिंघवी ने कहा कि पहला कारण ये है कि मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स ने खरीदारी का पहला संकेत दिया है. दूसरा कारण ये है कि FIIs ने कैश में बिकवाली धीमी की और स्टॉक फ्यूचर्स में अच्छी खरीदारी की. 

पोर्टफोलियो को दें क्‍वॉलिटी शेयरों की पावर, इन 5 स्‍टॉक्‍स में आ सकता है 30% तक रिटर्न 

Global Market में अभी भी सुस्ती के संकेत

अनिल सिंघवी ने कहा कि अभी भी ग्लोबल बाजारों में सुस्ती के संकेत हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि जब तक 18475 के नीचे Nifty और 43000 के नीचे Bank Nifty बंद ना हो तब तक चिंता की कोई बात नहीं है. अनिल सिंघवी ने कहा कि 18900 Nifty और 44100 Bank nifty के ऊपर टिके तो ही बढ़िया तेजी होगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें