Anil Singhvi Take On FIIs Selling: इस हफ्ते शेयर बाजार कैसे ट्रेड करेंगे, किस ओर बाजार की चाल रहेगी, इसके लिए 2 फैक्टर्स पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. बीते हफ्ते शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से गिरावट देखने को मिली. इस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) का कहना है मौजूदा समय 2 ऐसे फैक्टर्स हैं, जिनकी वजह से हमारे बाजार में रिकवरी आ सकती है. अब सवाल ये आता है कि इस हफ्ते भी शेयर बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा या रिकवरी देखने को मिल सकती है. इस सवाल पर अनिल सिंघवी ने कहा कि 2 ऐसे फैक्टर्स हैं, जो भारतीय शेयर बाजार में गिरावट को रोक सकते हैं. पहला ग्लोबल बाजार में सुधार देखने को मिल जाए या फिर विदेशी निवेशक बिकवाली करना बंद कर दें. 

ग्लोबल बाजारों में कब आएगा सुधार?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सवाल पर अनिल सिंघवी का कहना है कि जब डॉलर इंडेक्स में मजबूती आने के संकेत आएंगे, उस दौरान ग्लोबल बाजारों में सुधार देखने को मिल सकता है. वहीं अगर ग्लोबल मार्केट ठीक हो जाएंगे तो विदेशी निवेशकों की बिकवाली पर रुकावट लग सकती है.

विदेशी निवेशकों की बिकवाली रुकना जरूरी

अनिल सिंघवी का कहना है कि इस सब में सबसे महत्वपूर्ण ये है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली किस वजह से रुकती है? उनका कहना है कि या तो ग्लोबल मार्केट ठीक हो जाए या फिर विदेशी निवेशकों को ये लगना शुरू हो जाए कि अब बेचना ठीक नहीं है. 

20000 का लेवल FIIs के दम पर छुआ

अनिल सिंघवी का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स ने 20000 का लेवल विदेशी निवेशकों के ही दम पर छुआ था. उन्होंने आगे कहा कि 16800 से 18200 तक अपने दम पर बनाया लेकिन 18800 के ऊपर का लेवल छूने में विदेशी निवेशकों ने मदद की. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर FIIs लगातार बिकवाली करते रहेंगे तो ऊपर का लेवल छूने में दिक्कत आ सकती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें