Editor's Take: अनिल सिंघवी ने दे दिया गिरावट में भी कमाई का मंत्र, इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स दोनों के लिए मौका
Editor's Take: सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है और दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में निवेशकों को क्या करना चाहिए. अनिल सिंघवी ने इस पर अपनी राय दी है.
Editor's Take: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. ग्लोबल बाजारों (Global Market) से मिले खराब और कमजोर संकेत के बीच भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) भी तेजी के साथ गिरे. सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है और दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में इंवेस्टर्स और ट्रेडर्स के लिहाज से ये जाउनना जरूरी हो जाता है कि अब आगे क्या करें. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच कमाई का मंत्र बताया है और इंवेस्टर्स और ट्रेडर्स को आगे क्या करना चाहिए, इस बात की जानकारी दी है.
इंवेस्टर्स और ट्रेडर्स के लिए अनिल सिंघवी की राय
अनिल सिंघवी ने बताया कि कितने समय के लिए और कहां पैसा निवेश किया है, इन दोनों पर काफी महत्व रहता है. अनिल सिंघवी ने बताया कि मौजूदा समय में मार्केट में चौके-छक्के नहीं मार सकते. यहां सिंगल लेकर खेलना होगा. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में मार्केट में पैसा बनाना बहुत मुश्किल काम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अनिल सिंघवी ने इंवेस्टर्स को सलाह दी कि अगर आपका व्यू 2-3 साल का है तो टेंशन नहीं लेनी है और अगर पोजीशनल व्यू है तो सावधानी बरतनी होगी. अनिल सिंघवी ने बताया कि मौजूदा समय में मिडकैप और स्मॉलकैप में सिलेक्टिव होना बहुत जरूरी है.
मिडकैप शेयरों में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली
अनिल सिंघवी ने निवेशकों को सलाह दी है हर उछाल पर मिडकैप शेयरों से निकला जा सकता है. वहीं मेटल और आईटी शेयरों में भी हर उछाल पर निकल सकते हैं. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में बैंक और ऑटो सेक्टर में ही पैसा बन सकता है और यहां ही निवेशकों को खरीदारी करनी चाहिए.
खबर के बिना नहीं टूटेगी मार्केट की रेंज
अनिल सिंघवी ने बताया कि इस मार्केट की रेंज को कोई खबर ही तोड़ सकती है. अगर मार्केट में तेज उछाल आएगा तो वो किसी ना किसी खबर के बूते ही आएगा. अनिल सिंघवी ने बताया लॉन्ग टर्म इंवेस्टर्स मार्केट में बने रह सकते हैं. अनिल सिंघवी ने निवेशकों को राय दी है कि बहुत तेजी लगे तो देना है और बहुत मंदी लगे तो लेना है.