वीकली एक्सपायरी पर कहां करनी है मुनाफावसूली? Nifty-Bank Nifty पर अनिल सिंघवी से जानें सपोर्ट लेवल
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 23 मई की अपनी मार्केट स्ट्रैटेजी में कहा कि सपोर्ट लेवल पर जरूर खरीदें, ऊपरी लेवल पर मुनाफावसूली भी करें. उन्होंने बताया कि आज निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या लेवल्स लेकर चलना है.
Anil Singhvi Strategy: घरेलू बाजारों में आज गुरुवार को वीकली एक्सपायरी है. इस बीच ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत आते दिखे हैं. FIIs की बिकवाली भी जारी है. ऐसे में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 23 मई की अपनी मार्केट स्ट्रैटेजी में कहा कि सपोर्ट लेवल पर जरूर खरीदें, ऊपरी लेवल पर मुनाफावसूली भी करें. उन्होंने बताया कि आज निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या लेवल्स लेकर चलना है.
RBI: भारत का कमाऊ पूत
- RBI ने सरकार को दिया उम्मीद से दोगुना `2.11 लाख करोड़ का डिविडेंड
- सरकार के पास होगा खर्चा करने के लिए ज्यादा पैसा
- वित्तीय घाटा 20 बेसिस प्वॉइंट से घटेगा
- बॉन्ड यील्ड थोड़ा कम होंगे
RBI को कहां से हुई इतनी कमाई?
- रिकॉर्ड लेवल पर फॉरेक्स रिजर्व 644 बिलियल डॉलर
- फॉरेक्स रिजर्व पर हुई ब्याज की बड़ी कमाई
- फॉरेक्स मार्केट में खरीदारी-बिकवाली से भी बड़ा मुनाफा
- कम लिक्विडिटी के समय बैंकों को उधार देने पर मिला ज्यादा ब्याज
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
EDITOR’s TAKE:
- कमजोर ग्लोबल संकेत और फिर से FIIs की बिकवाली भी
- निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर सुस्त शुरुआत के बाद उतार-चढ़ाव बढ़ेगा
- RBI के बड़े डिविडेंड से मार्केट और बैंकों का मूड सुधरेगा
- कल ही बैंक निफ्टी निचले स्तरों से दिखाई 500 अंकों की रिकवरी
- बॉन्ड यील्ड भी 1% कम होकर 6.993 पर
- 1 साल के निचले स्तर पर बॉन्ड यील्ड पहुंचे
- सपोर्ट लेवल पर जरूर खरीदें, ऊपरी लेवल पर करें मुनाफावसूली भी
- निफ्टी में 22400-22500 मजबूत सपोर्ट, 22700-22800 मुनावसूली की रेंज
- बैंक निफ्टी में 47300-47450 मजबूत सपोर्ट, 48050-48200 मुनावसूली की रेंज
आज के लिए अहम स्तर
Global: Negative
FII: Negative
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Positive
Trend: Positive
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 22475-22525 Support zone, Below that 22350-22425 strong Buy zone
Nifty 22625-22700 higher zone, Above that 22750-22800 strong Sell zone
Bank Nifty 47550-47625 support zone, Below that 47300-47450 strong Support zone
Bank Nifty 47925-48050 higher zone, Above that 48100-48250 Profit booking zone
FIIs Long at 31% Vs 32%
Nifty PCR at 1.20 Vs 1.15
Bank Nifty PCR at 0.80 Vs 0.75
INDIA VIX down by 1.5% at 21.47
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
For Existing Long Positions:
Nifty Intraday n Closing SL 22400
Bank Nifty Intraday n Closing SL 47650
For Existing Short Positions:
Nifty Intraday n Closing SL 22650
Bank Nifty Intraday n Closing SL 48250
नई पोजीशन: निफ्टी
Best range to Buy Nifty is 22475-22525:
SL 22400 Tgt 22600, 22625, 22650, 22700, 22775
Aggressive Traders Sell Nifty in 22650-22750 range:
Strict SL 22825 Tgt 22600, 22525, 22500, 22475, 22425, 22400
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Best range to Buy Bank Nifty is 47450-47625:
SL 47300 Tgt 47775, 47850, 47925, 47975, 48050, 48125, 48225
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 48050-48250 range:
Strict SL 48350 Tgt 47925, 47850, 47775, 47700, 47625, 47550, 47450
13 Stocks in F&O Ban:
New In Ban: Hind Copper, Metropolis
Out Of Ban: GMR Airports, Granules
Already In Ban: IEX, NALCO, PNB, AB Capital, Balrampur Chini, Bandhan Bank, Biocon, Voda Idea, India Cements, Piramal Ent, Zee Ent
08:45 AM IST