Anil Singhvi Strategy Today: शेयर बाजार में तगड़ी हलचल जारी है. सोमवार को जोरदार मुनाफावसूली दर्ज की गई. आज प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निचले स्तरों पर लगेगा कि बड़ी गिरावट आने वाली है, लेकिन होगा नहीं. ऐसे में कॉन्ट्रा ट्रेड करना बेहद मुश्किल होगा. इसलिए मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में तेजी रहेगी.

अनिल सिंघवी की आज की स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- अमेरिका में शानदार तेजी, कच्चा तेल भी नीचे

- FIIs ने वायदा कारोबार में की बड़ी बिकवाली

- लेकिन घरेलू फंड्स ने बेचने से हाथ रोका

- बैंक निफ्टी का PCR 0.57 पर ओवरसोल्ड, शॉर्ट कवरिंग आएगी ही

- निफ्टी 21500-21800 रेंज में, 21450 या 21850 तोड़ने पर आएगा बड़ा Move

- बैंक निफ्टी 47500-48500 की रेंज में कंसोलिडेशन

- बैंक निफ्टी में 47200 या 48700 टूटने पर आएगा बड़ा Move

- निचले स्तरों पर लगेगा कि बड़ी गिरावट आने वाली है, लेकिन होगा नहीं

- ऊपरी स्तरों पर लगेगा कि भागने वाला है, लेकिन अटकेगा

- Contra Trade करना होगा बेहद मुश्किल

- इसलिए मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में रहेगी तेजी

- सपोर्ट लेवल पर खरीदें, ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी करते रहें

आज के लिए अहम संकेत

Global: Positive

FII: Negative

DII: Neutral

F&O: Positive

Sentiment: Neutral

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 21450-21525 support zone, Below that 21350-21400 strong Buy zone

Nifty 21600-21675 higher zone, Above that 21700-21775 strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 47200-47375 support zone, Below that 46925-47100 strong Buy zone

Bank Nifty 47725-47850 higher zone, Above that 48000-48150 strong Sell zone

FII Long at 62% Vs 67%

Nifty PCR at 0.84 Vs 1.08

Bank Nifty PCR at 0.57 Vs 0.77

INDIA VIX up by 6.5% at 13.46 

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 21450

Bank Nifty Intraday n Closing SL 47375

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन

Nifty Intraday SL 21625 n Closing SL 21800

Bank Nifty Intraday n Closing SL 48000

नई पोजीशन: निफ्टी

Buy Nifty:

SL 21450 Tgt 21550, 21600, 21625, 21650, 21675, 21725

Best range to Sell Nifty is 21650-21750:

SL 21850 Tgt 21625, 21600, 21550, 21515, 21450

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Buy Bank Nifty:

SL 47350 Tgt 47650, 47725, 47850, 48000, 48075, 48150, 48200

Best range to Sell Bank Nifty is 48000-48200:

SL 48400 Tgt 47850, 47725, 47650, 47525, 47450

13 Stocks in F&O Ban 

New in Ban: Hind Copper, Bandhan Bank

Already in Ban: Piramal Enterprises, Chambal fertiliser, India Cements, GNFC, Escorts, NALCO, Delta Corp, IEX, SAIL, Zee Ent, Balrampur Chini

Out of Ban: Nil