Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में मंगलवार को मिलाजुला कारोबार देखने को मिल सकता है. क्योंकि ग्लोबल संकेत न्यूट्रल हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि FIIs और घरेलू फंड्स दोनों की दमदार खरीदारी जारी है. इसलिए निवेशकों को गिरावट में खरीदारी की स्ट्रैटेजी रखने की सलाह है. लार्ज, मिड और स्मॉलकैप तीनों में तेजी का ट्रेंड रहेगा. खासकर बैंकिंग स्टॉक्स नई तेजी के लिए तैयार हैं. 

आज की स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- ग्लोबल मार्केट स्टेबल

- कच्चे तेल में कमजोरी का ट्रेंड

- FIIs और घरेलू फंड्स दोनों की दमदार खरीदारी

- ‘Buy On Dips’ की स्ट्रैटेजी रखें

- लार्ज, मिड और स्मॉलकैप तीनों में तेजी का ट्रेंड रहेगा

- बैंक्स, नई तेजी के लिए तैयार

क्या किया कल FIIs ने?

- 35000 करोड़ का ग्रॉस वॉल्यूम, एवरेज से 4 गुना

- भारी-भरकम डिलीवरी वॉल्युम

- प्राइवेट बैंकों में तगड़ी खरीदारी

- पोर्टफोलियो में कर रहे हैं बदलाव

- दिग्गज शेयरों में खरीदारी का मन

क्यों होगी बैंकिंग शेयरों में तेजी?

- RBI के रिस्क वेटेज नियमों के बाद बैंक्स under-owned

- FIIs का नया पैसा बड़े प्राइवेट बैंकों में

- कल ICICI, HDFC, SBI और एक्सिस बैंक में भारी-भरकम डिलीवरी की खरीदारी

- ICICI और HDFC बैंक में मिलाकर 5500 करोड़ की डिलीवरी

आज के लिए अहम संकेत

Global: न्यूट्रल

FII: पॉजिटिव

DII: पॉजिटिव

F&O: सतर्क

Sentiment: पॉजिटिव

Trend: पॉजिटिव

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 20500-20600 Strong support zone, Above 20725 Nifty in Blue Sky zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 46225-46375 support zone, Below that 46000-46150 Strong Support zone

Above that 46550 Bank Nifty in Blue Sky zone

FII Long at 44% Vs 38%

Nifty PCR at 1.39 Vs 1.30

Bank Nifty PCR at 1.66 Vs 1.00

INDIA VIX up by 5% at 12.99

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 20500

Bank Nifty Intraday n Closing SL 46000

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 20725

Bank Nifty Intraday n Closing SL 46550

नई पोजीशन: निफ्टी

Best range to Buy Nifty is 20500-20600:

SL 20450 Tgt 20675, 20700, Above 20725 Hold your long positions with trailing Stoploss

Aggressive Traders Sell Nifty only if it breaks 20475:

Strict SL 20725 Tgt 20300, 20275, 20200, 20150

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Best range to Buy Bank Nifty is 46000-46225:

SL 45800 Tgt 46375, 46425, 46475, Above 46525 Hold your long positions with trailing Stoploss

Aggressive Traders Sell Bank Nifty only if it breaks 46000:

Strict SL 46150 Tgt 45900, 45800, 45750, 45650, 45500

F&O Ban Update

New in Ban: India Cements, IB Housing Fin, Zee Ent

Already in Ban: Delta Corp

Out of Ban: Nil