Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन खरीदारी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बॉन्ड यील्ड, डॉलर इंडेक्स और क्रूड में शॉर्ट टर्म में टॉप बनने के संकेत हैं. इसलिए दिवाली की स्ट्रैटेजी गिरावट में खरीदारी की रखें. इसमें मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की तेजी और बढ़ने वाली है.  

आज की स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- बॉन्ड यील्ड, डॉलर इंडेक्स और क्रूड में शॉर्ट टर्म टॉप बनने के संकेत

- दिवाली की ‘Buy On Dips’ की रणनीति रखें

- FIIs की शॉर्ट कवरिंग भी आने के आसार

- बैंकिंग शेयरों में भी लौटेगी मजबूती

- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की तेजी और बढ़ेगी

- बड़े गैप से खुलने पर हल्की गिरावट आए तो पहले सपोर्ट लेवल पर ही खरीदें

- निफ्टी 18975-19075 और बैंक निफ्टी 42600-42800 पर मजबूत सपोर्ट

- रिकवरी में निफ्टी 19250-19350 और बैंक निफ्टी 43725-43875 तक जाने की संभावना

आज के लिए अहम संकेत

Global: पॉजिटिव

FII: निगेटिव

DII: पॉजिटिव    

F&O: पॉजिटिव

Sentiment: पॉजिटिव

Trend: न्यूट्रल 

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 19075-19125 Support zone, Below that 18975-19050 Strong Buy zone

Nifty 19225-19285 Higher zone, Above that 19340-19435 Profit booking zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 42775-42875 Support zone, Below that 42600-42700 Strong Buy zone

Bank Nifty 43350-43550 Higher zone, Above that 43725-43875 Strong Sell zone

FII Long Position at 16% Vs 15%

Nifty PCR at 1.01 Vs 0.82

Bank Nifty PCR at 0.86 Vs 0.91

INDIA VIX down by 8% at 11.08

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन

Nifty Intraday SL 18975 n Closing SL 19050

Bank Nifty Intraday SL 42600 n Closing SL 42700

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 19250

Bank Nifty Intraday n Closing SL 43350

नई पोजीशन: निफ्टी

Buy Nifty: 

SL 19050, Tgt 19225, 19275, 19340, 19365, 19385, 19435

Aggressive Traders Sell Nifty in 19340-19435 range:

Strict SL 19500 Tgt 19285, 19235, 19200, 19175, 19150, 19125

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Buy Bank Nifty:

SL 42700 Tgt 43150, 43275, 43350, 43400, 43550, 43725

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 43500-43700 range:

Strict SL 43900 Tgt 43400, 43350, 43275, 43150, 43050

F&O Ban Update

Already In Ban: GNFC

New In Ban: Nil

Out Of Ban: Nil

Q2 नतीजों का एनलिसिस 

Gujrat Gas

Results better than estimates on all parameters

Good growth in volume up by 22%

Concor

Results better than estimates

Strong operational performance