शेयर बाजार में सोमवार को फरवरी सीरीज की शुरुआत होगी. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि नई सीरीज का पहला दिन पॉजिटिव हो सकता है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे. उन्होंने कहा कि फरवरी सीरीज में बाजार पिछले 10 में से 7 सालों में निगेटिव रिटर्न दिया है. ऐसे में बजट तक पोजीशन हल्की रखें. इस दौरान दोनों तरफ ट्रेडिंग के मौके रहेंगे.   

फरवरी सीरीज का आउटलुक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- फरवरी में बाजार देता है बड़ा Move

- 10 में से 7 सालों में निफ्टी-बैंक निफ्टी निगेटिव रिटर्न

- पिछले 6 में से 5 साल रहे निगेटिव

- FIIs की पोजीशन हल्की, इंडेक्स लॉन्ग सिर्फ 22%

- बजट तक पोजीशन हल्की रखें

आज की स्ट्रैटेजी

- बजट तक दोनों तरफ रहेंगे ट्रेडिंग के मौके

- Panic में खरीदें, उछाल में बेचें

- ट्रेंड के विपरीत ट्रेड करें

- 21150-21250 मजबूत सपोर्ट, 21600-21750 पर रुकावट

- बैंक निफ्टी की दिशा के लिए अभी भी इंतजार करें

- बैंक निफ्टी पर 44400-44500 अगला सपोर्ट, 45500-45700 पर रुकावट

- निफ्टी 21625, बैंक निफ्टी 45725 के ऊपर बंद हुआ तो खतरे से बाहर

आज के लिए अहम संकेत

Global: Positive

FII: Negative

DII: Positive

F&O: Positive

Sentiment: Neutral

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 21250-21350 support zone, Below that 21075-21150 strong Buy zone

Nifty 21450-21550 higher zone, Above that 21575-21675 strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 44425-44500 support zone, Below that 44000-44150 strong Buy zone

Bank Nifty 45000-45125 higher zone, Above that 45500-45700 strong Sell zone

FIIs Long at 22% Vs 48%

Nifty PCR at 1.04 Vs 0.92

Bank Nifty PCR at 0.71 Vs 0.60

INDIA VIX down by 3.5% at 13.87

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 21225

Bank Nifty Intraday n Closing SL 44400

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन

Nifty Intraday SL 21500 n Closing SL 21575

Bank Nifty Intraday n Closing SL 45150

नई पोजीशन: निफ्टी 

Buy Nifty:

SL 21225 Tgt 21450, 21475, 21500, 21550, 21575, 21625

Aggressive Traders Sell Nifty in 21550-21650 range:

Strict SL 21750 Tgt 21500, 21450, 21400, 21350, 21300, 21250

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी 

Buy Bank Nifty:

Strict SL 44400 Tgt 45075, 45125, 45325, 45475, 45550, 45625, 45700

Sell Bank Nifty in 45475-45625 range:

Strict SL 45750 Tgt 45350, 45150, 45100, 45025, 44875, 44500

F&O Ban Update

Out of Ban: Zee Ent

Already in Ban: Nil

New in Ban: Nil

Results Review

Sell AU Small Finance Bank Cash

SL 714 Tgt 685, 675

Weak results on all parameters

Increase in cost of funds

Increase in provision, slippages and NPA

Buy Shriram Finance Cash

SL 2285 Tgt 2350, 2365, 2395

Improvement in NIMs is positive surprise

Strong 21% AUM growth

Improvement in asset quality

Buy Chola Investments Cash

SL 1223 Tgt 1260, 1278

Results better than estimates

Strong 27% loan growth

NIMs stable at 7.4%