Anil Singhvi Strategy Today: शेयर बाजार में गुरुवार को मिलेजुला कारोबार देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत न्यूट्रल है. उन्होंने कहा कि मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा. इसमें पहले उछाल के दौरान मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. इसलिए निवेशकों को मिड और स्मॉलकैप शेयरों में हल्का रहना चाहिए. 

आज की स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- एक्सपायरी के दिन रहेगा उतार-चढ़ाव

- पहले उछाल पर होगी मुनाफावसूली

- 22000 ‘Make or Break’ लेवल

- निफ्टी के लिए 21800-21875 मजबूत सपोर्ट

- बैंक निफ्टी में कमजोरी थोड़ी ज्यादा

- मिड-स्मॉलकैप शेयरों में हल्के रहें

निफ्टी इंडेक्स में बदलाव

- उम्मीद के मुताबिक हुए बदलाव

- Shriram Finance का निफ्टी में शामिल होना अच्छा

मिडकैप, स्मॉलकैप में एक्शन क्यों?

- Life High से स्मॉलकैप इंडेक्स 5% टूटा

- Life High से मिडकैप इंडेक्स में 3.4% की गिरावट

- फंड फ्लो धीमा करने के दिए AMFI का निर्देश

- स्मॉलकैप फंड में MFs के सब्सक्रिप्शन लिमिट से चिंता

- MFs को अब मिड-स्मॉलकैप के मुकाबले लार्जकैप ज्यादा पसंद

- मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स के वैल्युएशंस महंगे

- वित्त वर्ष खत्म होने के करीब होने से ट्रेडर्स की फंडिंग धीमी हुई

- प्रोमोटर्स भी लगातार हिस्सा बेच रहे हैं

आज के लिए अहम संकेत 

Global: Neutral

FII: Negative

DII: Positive

F&O: Neutral

Sentiment: Neutral

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर 

Nifty 21850-21900 support zone, Below that 21750-21800 strong Buy zone

Nifty 22000-22075 higher zone, Above that 22125-22200 strong Sell zone 

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर 

Bank Nifty 45625-45850 support zone, Below that 45375-45525 strong Support zone

Bank Nifty 46175-46325 higher zone, Above that 46375-46575 strong Sell zone 

FIIs Long at 45% Vs 46%

Nifty PCR at 0.66 Vs 1.00

Bank Nifty PCR at 0.61 Vs 0.80

INDIA VIX up by 4% at 16.33

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन

Nifty Intraday SL 21875 n Closing SL 21800

Bank Nifty Intraday n Closing SL 45800

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन

Nifty Intraday SL 22075 n Closing SL 22225

Bank Nifty Intraday SL 46350 n Closing SL 46750

नई पोजीशन: निफ्टी 

Best range to Buy Nifty is 21800-21875:

SL 21725 Tgt 21925, 21950, 22000, 22050, 22075, 22125

Aggressive Traders Sell Nifty in 22000-22125 range:

Strict SL 22225 Tgt 21950, 21925, 21875, 21850, 21800

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी 

Best range to Buy Bank Nifty is 45525-45625:

SL 45375 Tgt 45775, 44850, 45900, 45975, 46050, 46175

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 46325-46525 range:

Strict SL 46600 Tgt 46225, 46175, 46050, 45975, 45850, 45775

Total 2 Stocks in F&O Ban

3 Out Of Ban: Canara Bank, AB Fashion, Zee Ent

2 Already In Ban: Indus Tower, SAIL

New In Ban: Nil