शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत निगेटिव है. उन्होंने कहा कि ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट कम है. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भी हाथ रोका है. रूस के घटनाक्रम पर नजर रखें. मार्केट गुरु के मुताबिक मंथली एक्सपायरी के हफ्ते में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली आएगी. इसलिए ओवरनाइट पोजीशन में सावधानी रखें. साथ ही ICICI Sec की डीलिस्टिंग पर भी राय दी.

आज की स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल बाजारों से सपोर्ट कम

FIIs ने भी हाथ रोका

मंथली एक्सपायरी के हफ्ते में ऊपरी स्तरों पर आएगी मुनाफावसूली

रूस के घटनाक्रम पर रखें नजर

निफ्टी 18475, बैंक निफ्टी 43000 के नीचे बंद हो तो चिंता की बात

निफ्टी 18900, बैंक निफ्टी 44100 के ऊपर टिके तो होगी बढ़िया तेजी

रूस के मामले पर राय

फिलहाल बाजार के लिए न बड़ा खतरा, न बड़ी खुशी की बात

पूरे मामले में राजनीति और रणनीति ज्यादा

घटनाक्रम पर पैनी नजर बनाए रखें

ओवरनाइट पोजीशन में सावधानी रखें

आज के लिए अहम संकेत

Global: निगेटिव

FII: न्यूट्रल

DII: न्यूट्रल

F&O: न्यूट्रल

Sentiment: सतर्क

Trend: पॉजिटिव

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty support zone 18600-18635, below that 18465-18550 Strong Buy zone

Nifty higher zone 18690-18755, Above that 18775-18825 Strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty Support zone 43350-43500, Below that 43000-43200 Strong Buy zone

Bank Nifty higher zone 43725-43825, Above that 43875-43975 Profit Booking zone

FII Long: 53% Vs 53%

Nifty PCR (All Contracts) = 0.93 vs 1.11

Bank Nifty PCR (All Contracts) = 0.88 vs 0.85

INDIA VIX, Down 2.71% @ 11.24

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 18550

Bank Nifty Intraday 43300 n Closing SL 43450 

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 18900

Bank Nifty Intraday n Closing SL 44000

नई पोजीशन: निफ्टी

Sell Nifty in 18750-18825 range , SL 18900, Tgt 18715, 18690, 18660, 18635, 18600, 18560

Buy Nifty in 18535-18600 range

SL 18450 Tgt 18635, 18660, 18690, 18715, 18750, 18775

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी 

Agressive Traders Sell Bank Nifty in 43775-43925 range

SL 44100, Tgt 43675, 43625, 43525, 43450, 43400, 43350

Agressive Traders Buy Bank Nifty in 43350-43500 range

SL 43200, Tgt 43625, 43675, 43750, 43825, 43875, 43925

F&O BAN

New in BAN : HAL

Already in Ban : HINDCOPPER , L&TFH  , PNB, RBLBANK

Out 0f Ban : BHEL

ICICI Sec Delisting

रिटेल इन्वेस्टर को मिले पूरा फायदा

कम से कम `1000 के भाव पर हो डीलिस्टिंग

ICICI माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स के साथ न्याय करे

इन्वेस्टर्स एडवाइजरी फर्म भी इस मामले पर जागे

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें