Anil Singhvi Strategy: दुनियाभर के शेयर बाजार से मिल निगेटिव संकेतों के चलते बुधवार को घरेलू बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक ओवरऑल मार्केट सेंटीमेंट और ट्रेंड न्यूट्रल हैं. इस तरह के बाजार में निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या करें? अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए दोनों ही इंडेक्स पर स्ट्रैटेजी बताई है. इसमें निवेशकों को किस लेवल पर पोजीशन बनानी है, कहां से सपोर्ट मिल रहा है. इसके अलावा  Bajaj Auto, Tata Consumers, Dalmia Bharat और AU Small Finance के नतीजों का एनलिसिस भी किया है. 

आज के लिए संकेत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Global: निगेटिव

FII: पॉजिटिव

DII: पॉजिटिव

F&O: न्यूट्रल

Sentiment: न्यूट्रल

Trend: न्यूट्रल

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty support zone 17665-17725, Below that 17550-17625 Strong Buy zone

Nifty higher zone 17775-17825, Above that 17850-17925 Strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty support zone 42375-42500, Below that 42150-42275 Strong Buy zone

Bank Nifty higher zone 42725-42850, Above that 42950-43075 Strong Sell zone

FIIs Index Long at 45% Vs 44%

Nifty PCR at 1.16 Vs 1.13

Bank Nifty PCR at 1.05 Vs 1.25

India VIX down by 1% at 11.52

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 17600

Bank Nifty Intraday n Closing SL 42250 

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 17875

Bank Nifty Intraday n Closing SL 43000

नई पोजीशन: निफ्टी

Buy Nifty in 17625-17700 range:

SL 17550 Tgt 17750, 17775, 17800, 17825, 17850

Sell Nifty in 17800-17875 range:

SL 17925 Tgt 17750, 17725, 17700, 17665, 17625

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Buy Bank Nifty in 42275-42375 range:

SL 42200 Tgt 42500, 42600, 42675, 42725, 42850

Aggressive Traders Buy Bank Nifty:

Strict SL 42450 Tgt 42725, 42850, 42950, 43000, 43075, 43150

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 42850-43000 range:

Strict SL 43150 Tgt 42725, 42675, 42600, 42500, 42375, 42275

F&O Ban Update

New In Ban: Zee Ent

Out Of Ban: Nil

Already In Ban: Nil

Bajaj Auto Result Review:

- सभी पैरामीटर पर दमदार नतीजे

- मार्जिन में सुधार 

-FY24 के लिए अच्छा आउटलुक

Tata Consumers Result Review:

- दमदार नतीजे

- ग्लोबल बिजनेस के चलते जबरदस्त प्रदर्शन

- आज होने वाले कॉनकॉन का इंतजार

- नतीजों से पहले ही शेयर में तेजी

Dalmia Bharat Result Review:

- लागत बढ़ने से खराब प्रदर्शन

- शेयर 2-3% टूटा

AU Small Finance Result Review:

- सभी पैरामीटर पर मजबूत नतीजे

- कमेंट्री थोड़ी सतर्क 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें