ग्लोबल संकेत लगातार चौथे दिन मजबूत, अनिल सिंघवी ने कहा - स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के ज्यादा मौके
अमेरिका और भारत दोनों में VIX तेजी से घटा है. उन्होंने कहा कि लार्ज और मिडकैप के बजाय स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के ज्यादा मौके हैं.
शेयर बाजार में बुधवार को तेजी जारी रह सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत लगातार चौथे दिन मजबूत हैं. अमेरिका और भारत दोनों में VIX तेजी से घटा है. उन्होंने कहा कि लार्ज और मिडकैप के बजाय स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के ज्यादा मौके हैं.
EDITOR’s TAKE
- लगातार चौथे दिन मजबूत ग्लोबल संकेत
- अमेरिका और भारत दोनों में VIX तेजी से घटा
- बाजार में उतार-चढ़ाव घटने के अच्छे संकेत
- FIIs के आंकड़े मिले-जुले
- लोकल फंड्स ने की अच्छी खरीदारी
- गैप से खुलने के बाद सीमित दायरे में रहेंगे बाजार
- सपोर्ट लेवल के पास खरीदें, ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी करते रहें
- निफ्टी 22300, बैंक निफ्टी 47800 के नीचे ट्रेड करने पर मिलेगा कमजोरी का पहला संकेत
- अगर नीचे में खरीदारी की हो तो निफ्टी पर 22500-22600, बैंक निफ्टी पर 48500-48700 मुनाफावसूली की अच्छी रेंज
- लार्ज और मिडकैप के बजाए स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के ज्यादा मौके
आज के लिए अहम संकेत
Global: Positive
FII: Neutral
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Positive
Trend: Positive
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 22300-22375 Support zone, Below that 22150-22200 strong Buy zone
Nifty 22450-22500 higher zone, Above that 22500-22600 strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 47825-47900 support zone, Below that 47575-47675 strong Buy zone
Bank Nifty 48250-48325 higher zone, Above that 48425-48575 strong Sell zone
FIIs Long unchanged at 34%
Nifty PCR at 1.06 Vs 1.14
Bank Nifty PCR at 0.90 Vs 1.02
INDIA VIX down by 20% at 10.20
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday SL 22300 n Closing SL 22150
Bank Nifty Intraday n Closing SL 47500
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 22500
Bank Nifty Intraday n Closing SL 48325
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty:
SL 22300 Tgt 22425, 22450, 22500, 22525, 22550, 22600
Best range to Sell Nifty is 22475-22550:
SL 22625 Tgt 22425, 22375, 22350, 22325, 22275, 22200
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty:
SL 47800 Tgt 48125, 48250, 48300, 48425, 48475, 48575
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 48300-48475 range:
Strict SL 48600 Tgt 48300, 48250, 48150, 48075, 48000, 47925
F&O Ban Update
Out Of Ban: PEL, SAIL, Biocon
Already In Ban: Hind Copper, Voda Idea, ZEEL
New In Ban: Nil
Results Review
MCX Futures
Strong results but less than estimates
Stock in strong Bull run, Book profit if opens up with big gap
Support levels 3910 & 3970, Higher levels 4075 & 4120