शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन खरीदारी देखने को मिल सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे. क्योंकि इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने की संभावनाएं कम हैं. वहीं, लोकल फंड्स अच्छी खरीदारी कर रहे, जबकि FIIs के अभी भी दमदार आंकड़े नहीं दिख रहा.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

क्यों मिला Voda Idea FPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स?

- FPO को तगड़ा रिस्पॉन्स अविश्वसनीय

- `94,000 Cr से ज्यादा की एप्लीकेशंस आई

- अगर प्रोमोटर और प्रोडक्ट सही हो तो बाजार में पैसे की कमी नहीं

- अगले 2 साल टेलीकॉम सेक्टर करेगा कमाल

- आपको जो पसंद हो, वो खरीदें... Bharti, Idea, RIL या Bharti Hexa

क्या बाजार में शॉर्ट टर्म बॉटम बन गया है?

- ज्यादातर बुरी खबरें सभी को पता हैं

- इजरायल-ईरान में तनाव बढ़ने की संभावनाएं बेहद कम

- सोना और कच्चे तेल की चाल से भी बॉटम बनने के संकेत

- निफ्टी 21950, बैंक निफ्टी 46900 के नीचे बंद होने पर ही नई कमजोरी

EDITOR’s TAKE

- ग्लोबल संकेत अच्छे लेकिन कल FIIs के डाटा दमदार नहीं

- लोकल फंड्स ने की अच्छी खरीदारी

- सीमित दायरे में रहेंगे बाजार

- सपोर्ट लेवल के पास खरीदें, ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी करते रहें

- निफ्टी पर 22075-22200, बैंक निफ्टी पर 47575-47675 मजबूत सपोर्ट जोन

- कल के हाई पार करके टिके तो बढ़ेगी तेजी

आज के लिए अहम संकेत 

Global: Positive  

FII: Negative

DII: Positive   

F&O: Neutral

Sentiment: Positive

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर 

Nifty 22150-22200 Support zone, Below that 22000-22075 strong Buy zone

Nifty 22375-22425 higher zone, Above that 22500-22550 strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर 

Bank Nifty 47575-47675 support zone, Below that 47325-47500 strong Buy zone

Bank Nifty 48150-48250 higher zone, Above that 48425-48575 strong Sell zone

FIIs Long at 34% Vs 35%

Nifty PCR at 1.14 Vs 1.03

Bank Nifty PCR at 1.02 Vs 0.99

INDIA VIX down by 6% at 12.70

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन 

Nifty Intraday SL 22200 n Closing SL 22150

Bank Nifty Intraday n Closing SL 47500

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन 

Nifty Intraday n Closing SL 22500

Bank Nifty Intraday n Closing SL 48250

नई पोजीशन: निफ्टी 

Best range to Buy Nifty is 22200-22275:

SL 22150 Tgt 22325, 22350, 22375, 22425, 22500

Best range to Sell Nifty is 22425-22525:

SL 22600 Tgt 22375, 22325, 22275, 22250, 22200, 22150

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी 

Best range to Buy Bank Nifty is 47575-47675:

SL 47450 Tgt 47775, 47825, 47925, 47975, 48075, 48150

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 48150-48250 range:

Strict SL 48325 Tgt 48000, 47925, 47825, 47725, 47675, 47575

6 Stocks in F&O Ban

1 New In Ban: Hind Copper

4 Out Of Ban: Bandhan Bank, Balrampur Chini, Metropolis, Exide Ind

5 Already In Ban: Biocon, Voda Idea, SAIL, PEL, ZEEL

Results Review

Reliance Futures

Results little better than expectation

Strong performance by Oil & Chemical business

Inline performance by Gas & Telecom sector

Retail business below expectations

Support levels 2925 & 2885, Higher levels 3000 & 3030