Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में गुरुवार को रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर खुल सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल और लोकल संकेत दोनों शानदार हैं. फेड की कमेंट्री बड़ा पॉजिटिव सरप्राइज है. घरेलू बाजार में मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स में और जोश देखने को मिलेगा. निवेशकों को हर गिरावट में खरीदारी की स्ट्रैटेजी रखने की सलाह है. 

Rate Cut की हैट्रिक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- फेड की कमेंट्री में बड़ा पॉजिटिव सरप्राइज

- भारत में 3-0 चुनावी नतीजों की तरह अमेरिका में भी 3 rate cut की किसी को उम्मीद नहीं

- डाओ में अब भी 5% और तेजी की जगह

- हमारा डाओ का टार्गेट 38500-39000

- डाओ ना थमेगा, ना थकेगा...

- जिस दिन पहला rate cut आएगा, डाओ में आग लगेगी

आज की स्ट्रैटेजी

- ग्लोबल और लोकल दोनों संकेत शानदार

- आज फिर बनेंगे नए रिकॉर्ड

- मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़ेगा और जोश

- बनें रहें, डटे रहें, जल्दबाजी में ना बेचें

- अप्रैल से अब तक ‘HOLD’ है ‘BOLD’ Call

- ‘Buy On EVERY DIPS’ की स्ट्रैटेजी रखें

- निफ्टी 21050, बैंक निफ्टी 47600 के ऊपर देगा नया ब्रेकआउट

- बैंक्स, NBFC और रियल एस्टेट रहेंगे आज मजबूत

- मेटल्स में होगी भरपूर तेजी

- IT होगा ‘DARK HORSE’

आज के लिए अहम संकेत

Global: Positive

FII: Positive

DII: Negative

F&O: Positive

Sentiment: Positive

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 20925-21025 strong Buy zone, Above 21050 Nifty in Blue Sky zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 46900-47100 strong Buy zone

Bank Nifty 47450-47575 higher zone, Above that 47600 Bank Nifty in Blue Sky zone

FII Long at 58% Vs 60%

Nifty PCR at 0.96 Vs 0.94

Bank Nifty PCR at 0.99 Vs 0.82

INDIA VIX down by 5% at 12.07

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 20850

Bank Nifty Intraday n Closing SL 46800

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 21050

Bank Nifty Intraday SL 47200 n Closing SL 47325

नई पोजीशन: निफ्टी

Buy Nifty:

SL 20850 Tgt 21000, 21025, Above 21050 keep trailing Stoploss and HOLD for higher Target

No advice to Sell Nifty until closes 20850

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी 

Buy Bank Nifty:

SL 47000 Tgt 47300, 47450, 47575, Above 47600 keep trailing Stoploss and HOLD for higher Target till 48000

No advice to Sell Bank Nifty until closes 46800

7 Stocks in F&O Ban

Out of Ban: SAIL

Already in Ban: Zee Ent, India Cements, Hind Copper, Balrampur Chini, NALCO, Delta Corp, IB Housing Fin

New in Ban: Nil