घरेलू बाजारों में गिरावट के बीच ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए 8 मई की स्ट्रैटेजी तैयार है. लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण की वोटिंग शेयर और FIIs की बिकवाली बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर हो सकते हैं. ऐसे में बाजार में ट्रेडर्स को कहां पोजीशन रखनी चाहिए? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अभी Wait & Watch का माहौल है. ट्रेडिंग पोजीशन कम रखने की सलाह है. साथ ही उन्होंने कहा कि कैश मार्केट में अच्छे नतीजों वाली कंपनियों के शेयरों में खरीदारी करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसी रही तीसरे चरण की वोटिंग?

- कल रात 11:40 बजे के आंकड़ों के मुताबिक 64.4% वोटिंग

- 2019 में इन सीटों पर थी 67% वोटिंग

- फाइनल वोटिंग परसेंटेज थोड़ा और बढ़ने की संभावना

- पहले दो चरणों के मुकाबले वोटिंग परसेंटेज कम खराब

- वोटिंग परसेंटेज में कमी पैनिक जैसा नहीं

- BJP के मजबूत राज्य UP, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में वोटिंग कम

EDITOR’s TAKE

- डाओ लगातार पांचवे दिन पॉजिटिव

- तीसरे चरण का वोटिंग परसेंटेज पहले दो चरणों के मुकाबले बुरा नहीं

- लेकिन FIIs का बिकवाली का तगड़ा दबाव

- लगातार 5 दिनों से बैंक निफ्टी निगेटिव, सेंटिमेंट कमजोर

- आज वीकली एक्सपायरी पर बैंक निफ्टी ओवरसोल्ड, PCR 0.56

- Wait & Watch करें, ट्रेडिंग पोजीशन कम रकें

- अच्छे नतीजे वाले कैश मार्केट के शेयर खरीदें

आज के लिए अहम संकेत

Global: Positive

FII: Negative

DII: Positive 

F&O: Neutral

Sentiment: Neutral

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 22150-22225 Support zone, Below that 22000-22075 strong Support zone

Nifty 22350-22450 higher zone, Above that 22475-22575 strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 47900-48025 support zone, Below that 47675-47825 strong Support zone

Bank Nifty 48475-48625 higher zone, Above that 48775-48900 strong Sell zone

FIIs Long at 42% Vs 45%

Nifty PCR at 0.78 Vs 0.85

Bank Nifty PCR at 0.56 Vs 0.66

INDIA VIX up by 2% at 16.88

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन

Nifty Intraday SL 22200 n Closing SL 22300

Bank Nifty Intraday SL 48000 n Closing SL 48200

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 22500

Bank Nifty Intraday SL 48675 n Closing SL 49000

नई पोजीशन: निफ्टी

Aggressive Traders Sell Nifty in 22400-22500 range:

Strict SL 22600 Tgt 22350, 22300, 22275, 22235, 22175, 22150

Aggressive Traders Buy Nifty in 22075-22175 range:

Strict SL 22000 Tgt 22225, 22300, 22350, 22400, 22450

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 48650-48800 range:

Strict SL 49000 Tgt 48500, 48300, 48225, 48150, 48025, 47900

Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 47825-48025 range:

Strict SL 47650 Tgt 48200, 48275, 48425, 48475, 48625

F&O Ban Update:

New In Ban: Zee Ent, PNB

Already In Ban: SAIL, Balrampur Chini, GMR Airports, AB Fashion, Voda Idea, Biocon

Out Of Ban: Nil