देश के शेयर बाजारों (Share Market) में बुधवार को तेजी दर्ज की गई और नई ऊंचाई पर बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 206.40 अंकों की तेजी के साथ 41,558.57 पर और निफ्टी 59.60 अंकों की तेजी के साथ 12,224.60 की नई ऊंचाई पर बंद हुए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 90.58 अंकों की तेजी के साथ 41,442.75 पर खुला और 206.40 अंकों या 0.50 फीसदी तेजी के साथ 41,558.57 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,614.77 के ऊपरी और 41,358.47 के निचले स्तर को छुआ. लेकिन, अब कल का बाजार कैसा होगा? किन शेयरों में एक्शन दिखेगा और कल के लिए क्या है ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की शेयर बाजार पर स्ट्रैटजी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा सन्‍स पर अनिल सिंघवी की राय

- टाटा ग्रुप के लिए काफी बड़ा झटका

- NCLAT के फैसले के बाद ग्रुप में उथलपुथल होगी

- मैनेजमेंट में बदलाव हो सकते हैं

- टाटा ग्रुप फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाएगा

- टाटा ग्रुप और सायरस मिस्त्री की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई

- सुप्रीम कोर्ट का फैसला कब और कितने समय में आएगा ये अहम होगा

साइरस मिस्त्री, पूर्व चेयरमैन, टाटा संस 

NCLAT में हमारी जीत हुई... ये फैसला मेरी व्यक्तिगत जीत नहीं है...

ये अच्छे कॉर्पोरेट गवर्नेंस की जीत है... मैंने अच्छे कॉर्पोरेट

गवर्नेंस को बढ़ावा दिया था... आगे भी टाटा ग्रुप की तरक्की के लिए

काम करेंगे... मिस्त्री परिवार टाटा ग्रुप की बेहतरी के पक्ष में...

NCLAT का आदेश माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स की जीत है...

TATA GROUP STATEMENT 

शेयरहोल्डर्स के फैसले को कोर्ट ने क्यों पलटा: टाटा ग्रुप

टाटा ग्रुप ने शेयरहोल्डर्स की मंजूरी से फैसला लिया था: टाटा ग्रुप

फैसले पर जल्द कानूनी सलाह लेंगे: टाटा ग्रुप 

बाजार पर स्ट्रैटेजी

- विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से मजबूती आई

- बाजार का ट्रेंड मजबूत और सेंटिमेंट पॉजिटिव

- कल वायदा कारोबार की वीकली एक्सपायरी

- कल नए रिकॉर्ड बन सकते हैं

- निफ्टी: 12100 पर मजबूत सपोर्ट

- निफ्टी बैंक: 32000 पर मजबूत सपोर्ट

- ग्लोबल मार्केट में गिरावट नहीं रही तो बाजार में और तेजी आएगी

TATA STEEL RESTRUCTURING LINK 

टाटा स्टील में रीस्ट्रक्चरिंग

- टाटा स्टील की रीस्ट्रक्चरिंग का एलान बहुत जल्द: सूत्र

- अगले हफ्ते रीस्ट्रक्चरिंग पर दोबारा हो सकती है बैठक: सूत्र

- टाटा स्टील 4 सब्सिडियरीज का मर्जर करेगी: सूत्र

- टाटा स्पॉन्ज, टाटा मेटालिक्स का टाटा स्टील में मर्जर होगा: सूत्र

- टिनप्लेट, टाटा BSL का भी टाटा स्टील में मर्जर होगा: सूत्र

- टाटा स्टील में 475 रुपए के भाव पर 5000 Cr निवेश करेगी टाटा संस

- ज़ी बिज़नेस के ई-मेल पर टाटा स्टील का जवाब

- बिजनेस पोर्टफोलियो का स्ट्रैटेजिक आकलन कर रहे हैं: टाटा स्टील

CONCOR DIVESTMENT LINK 

कॉनकॉर का विनिवेश हिट

- अबतक 5 दावेदार सामने आए

- दावेदारों में 4 बड़ी विदेशी कंपनियां शामिल

- अदानी पोर्ट भी रेस में शामिल

- सरकार बेचेगी कॉनकॉर में 30% हिस्सा

METAL SECTOR OUTLOOK

मेटल सेक्टर के लिए कैसा रहा 2019?

ट्रेड वॉर से मेटल सेक्टर पर कितना असर?

मेटल सेक्टर के लिए कैसा रहेगा साल 2020?

कितनी बढ़ेगी मेटल सेक्टर की चमक?

मेटल सेक्टर का पूरा एनालिसिस

मेटल सेक्टर: कैसा रहा 2019?

साल के अंत में ट्रेड वॉर को लेकर अनिश्चितता कम हुई

फेज-1 डील पर US-चीन की सहमति से मेटल कीमतों में रिकवरी

चीन में स्टिमुलस का असर, कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी में बढ़त

घरेलू मांग बरकरार, कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का फायदा हुआ

मेटल की तुलना में माइनिंग कंपनियों का बेहतर प्रदर्शन

US-चीन ट्रेड वॉर से मेटल कीमतों में गिरावट

फेरस, नॉन-फेरस दोनों मेटल्स में गिरावट रही

ग्लोबल ग्रोथ में सुस्ती का भी सेक्टर पर निगेटिव असर

बिजली की लागत बढ़ने से मार्जिन पर दिखा दबाव

मेटल सेक्टर: कैसा रहेगा 2020?

ट्रेड वॉर जल्द सुलझने की उम्मीद से कीमतों में रिकवरी संभव

ग्लोबल मांग में रिकवरी की उम्मीद, घरेलू मांग बरकरार

सरकार की योजनाओं, इंफ्रा पर फोकस से मेटल की मांग बढ़ेगी

ऑटो सेक्टर में रिवाइवल का मांग पर असर दिखेगा

सरकार का खदानों को मंजूरी के नियम आसान करने का प्रयास जारी